रिवाइज : सभी बूथों पर सुना गया प्रधानमंत्री के मन की बात
बिहारशरीफ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 121वां संस्करण सभी बूथों पर सुना। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर चिंता जताई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का...

बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 121वां संस्करण सभी बूथों पर सुना। जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के हर व्यक्ति से विभिन्न माध्यमों से जुड़े रहते हैं। मीडिया प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद पर बात की और पहलगाम की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी सजा देने का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री ने भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों और वैज्ञानिकों की सराहना भी की। मौके पर शैलेन्द्र कुमार, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, अमरेश कुमार, धनंजय कुमार, अमित शान सिंह, मनष्वी शर्मा, संजय कुमार विश्वकर्मा, राजू कुमार, अमीर लाल यादव, विकास कुमार, सानू कुमार, नीतिश कुमार, श्याम बाबू, काजल कुमारी, निशा कुमारी, जुगनू कुमार, मयंक कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।