खोया हुआ पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
बिहारशरीफ में एक सरकारी शिक्षिका सुमन सिंह का पर्स बस में खो गया था, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने सुबह अपने पर्स के खोने का एहसास किया और परेशान हो गईं। लेकिन उन्हें कुछ समय बाद एक कॉल आया...

बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मानवता और ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल सामने आई है। जहाँ एक सरकारी शिक्षिका का बुधवार को बस में खोया हुआ पर्स गुरुवार को सुबह सकुशल उन्हें वापस मिल गया। पटना से बिहारशरीफ आ रही कोसुक निवासी शिक्षिका सुमन सिंह का पर्स गलती से बस में छूट गया था। पर्स में उनके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और कुछ नकदी थे। उन्होंने बताया कि बस से वह पटना से बिहारशरीफ आ रही थी। देवीसराय में जल्दबाजी में उनका पर्स बस में ही छूट गया। सुबह ड्यूटी पर आने के बाद जब उन्हें अपने पर्स के खोने का एहसास हुआ तो वे परेशान हो गईं, क्योंकि उनके सारे जरूरी कार्ड उसी में थे। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें एक कॉल आया कि उनका पर्स मिल गया है। एक व्यक्ति उनके कोसुक स्थित घर पर पर्स पहुंचा गए। उन्होंने इस अनजान मददगार की ईमानदारी और मानवता के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह दर्शाती है कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।