Congested Bus Stand in Ekangarsarai No Facilities and Arbitrary Fares एकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है जाम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCongested Bus Stand in Ekangarsarai No Facilities and Arbitrary Fares

एकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है जाम

एकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है जामएकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है जामएकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 19 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
एकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है जाम

बस पड़ाव 12 : एकंगरसराय बस पड़ाव : सड़क पर ही लगती है बसें, दिनभर लगा रहता है जाम पानी न शौचालय, बैठने तक की व्यवस्था नहीं भीषण गर्मी में खुली धूप में यात्री अपने बसों का इंतजार करने को विवश समय सारणी न किराया चार्ट, वसूला जा रहा मनमाना किराया एकंगरसराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय में आज तक न तो बस स्टैंड बना और न ही इसके लिए जमीन चिह्नित की गई है। चारों दिशाओं की बसें मुख्य सड़क और बाजार चौराहा पर ही ठहरती हैं। इससे दिनभर जाम लगा रहता है। पास में कहीं पानी न शौचालय की व्यवस्था है।

यहां यात्रियों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। इस भीषण गर्मी में खुली धूप में यात्री अपने बसों का इंतजार करने को विवश हैं। इतना ही नहीं सड़क किनारे या कहीं अन्य कोई समय सारणी न किराया चार्ट, वसूला जा रहा मनमाना किराया चार्ट है। यात्रियों से मनमानी किराया वसूला जाता है। यात्री धूप, बरसात और गर्मी में सड़कों पर ही खड़े रहकर बसों का इंतजार करते हैं। बसें, जीप, टेम्पू, टोटो सभी वाहन मुख्य चौराहे के चारों तरफ ही यात्रियों को चढ़ाते-उतारते हैं। इससे पूरे दिन बाजार में जाम लगा रहता है। पटना, गया, जहानाबाद के लिए खुलती हैं बसें : यहां से पटना, गया, बिहारशरीफ, जहानाबाद, हिलसा, इस्लामपुर, तेल्हाड़ा, मसौढ़ी समेत अन्य शहरों के लिए दर्जनों बसें चलती हैं। लेकिन, उनके लिए कोई निश्चित पड़ाव नहीं है। यात्रियों के लिए भी ठहरने की व्यवस्था नहीं है। पटना जा रहे मनमोहन प्रसाद, गया जा रहे दिनेश प्रसाद समेत अन्य यात्रियों ने कहा कि हमें बस स्टैंड की सुविधा नहीं मिली, लेकिन भाड़ा मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है। दूरी 5 किलोमीटर भाड़ा 15 रुपए : एकंगरसराय से तेल्हाड़ा मात्र पांच किलोमीटर दूर है। लेकिन, भाड़ा 15 रुपए लिए जाता है। जबकि, पटना का किराया 80, गया का किराया 100 और बिहारशरीफ का किराया 60 रुपए लिया जा रहा है। जबकि इन मार्गों के लिए कोई अधिकृत किराया सूची सार्वजनिक नहीं है। बसें कब आएंगी इसका पता नहीं : स्थानीय यात्री मनोज कुमार ने कहा हमें यह नहीं पता कि बस कब जाएगी और कितना भाड़ा लेगी? कोई सूचना तख्ता, कोई समय सारणी नहीं है। महिला यात्री ने कहा कि हमें पानी, शौचालय या छांव की कोई सुविधा नहीं मिलती। बरसात में हम पेड़ के नीचे छिपते हैं। इस भीषण गर्मी में भी धूप में हमें बसों का इंतजार करना पड़ता है। प्रतिक्षालय और पेयजल की व्यवस्था करने की उठी आवाज : दैनिक यात्री सुमन कुमार, राम प्रसाद व अन्य ने हिलसा की तर्ज पर एकंगरसराय में भी बाइपास से बड़े वाहनों को गुजारने की मांग की है। वहीं बाजारवासियों, शिक्षकों और यात्रियों ने सरकार से एकंगरसराय में जल्द से जल्द एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जब यहां से दर्जनों बसें चलती हैं, तो सूचना पट, समय सारणी, प्रतीक्षालय और पेयजल जैसी सुविधाएं मिलनी ही चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।