Dominance of Daughters St Xavier School Girls Win 3 Gold Medals in Wushu Championship खेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदक, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDominance of Daughters St Xavier School Girls Win 3 Gold Medals in Wushu Championship

खेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदक

खेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदकखेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदकखेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदकखेल के मैदान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदक

खेल के मैदान में बेटियों का दबदबा, वुशु में जीते 3 स्वर्ण पदक संत जेवियर स्कूल की छात्राओं ने वुशु चैंपियनशिप में दिखाया दम स्वर्णिम सफलता के साथ राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए चयन फोटो: स्वर्ण पदक: बिहारशरीफ के खंदकपर मोहल्ले में स्वर्णपदक दिखाती छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राजगीर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथी नालंदा जिला वुशु चैंपियनशिप 2025 में खंदकपर स्थित संत जेवियर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता 20 अप्रैल को नालंदा वुशु संगठन द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में स्कूल की छात्रा अंशिका पाल ने 36 किलो भार वर्ग में, अंशिका पटेल ने 26 किलो भार वर्ग में और राजलक्ष्मी ने 21 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ स्कूल बल्कि जिले को भी गौरवान्वित किया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उपलब्धि पर स्कूल के सचिव पंकज कुमार, निर्देशिका खुशबू सिंह, खेल शिक्षक देवराज और समस्त शिक्षकगणों ने छात्राओं को बधाई दी। साथ ही राज्यस्तरीय मुकाबले में स्वर्ण जीतने की शुभकामनाएं भी दीं। खेल शिक्षक देवराज ने बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, निरंतर अभ्यास और स्कूल के खेल प्रोत्साहन नीति का परिणाम है। छात्राओं की इस जीत से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।