Drainage Issues Cause Chaos in Sarmera Market Residents Demand Clean-Up परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDrainage Issues Cause Chaos in Sarmera Market Residents Demand Clean-Up

परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर

परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों परपरेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों परपरेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर

परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर बाजार आए लोग दिनभर रहे परेशान शहरवासियों में काफी आक्रोश, सफाई करने की मांग फोटो : सरमेरा पानी : सरमेरा बाजार में सड़क पर फैला नाला का गंदा पानी। सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन ने सरमेरा बाजार में पानी निकासी के लिए नाला बनवाया है। लेकिन, उसकी नियमित सफाई व उड़ाही नहीं होने से नाला का गंदा पानी सड़कों पर भर गया है। इससे बाजार करने आए लोगों व शहरवासियों को दिनभर परेशानी हुई। नाला जाम रहने के कारण गंदा पानी का निकास बाहर नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अतिक्रमण भी काफी हद तक जिम्मेदार है।

इससे शहरवासियों में काफी आक्रोश है। लोगों ने सफाई करवाने की मांग की है। विपीन कुमार यादव, शरत कुमार गौतम व अन्य शहरवासियों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में मोकामा सरमेरा रोड के किनारे बनाया गया नालों की सफाई निर्माण पूरा होने के बाद कभी भी नहीं करायी गयी। इस कारण नाला से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। प्रखंड कार्यालय के आगे सड़क के किनारे कई दिनों से पानी जमा है। उससे दुर्गंध निकल रहा है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के होने की आशंका भी सता रही है। कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जल्द ही नालों की सफाई करायी जाएगी। ताकि जलजमाव न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।