Empowerment of Women Bihar CM s Exemplary Work and Teacher Appointments महिला सशक्तीकरण में सीएम का काम देश के लिए अनुकरणीय : प्रभारी मंत्री, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEmpowerment of Women Bihar CM s Exemplary Work and Teacher Appointments

महिला सशक्तीकरण में सीएम का काम देश के लिए अनुकरणीय : प्रभारी मंत्री

महिला सशक्तीकरण में सीएम का काम देश के लिए अनुकरणीय : प्रभारी मंत्री महिला सशक्तीकरण में सीएम का काम देश के लिए अनुकरणीय : प्रभारी मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 9 March 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
महिला सशक्तीकरण में सीएम का काम देश के लिए अनुकरणीय : प्रभारी मंत्री

महिला सशक्तीकरण में सीएम का काम देश के लिए अनुकरणीय : प्रभारी मंत्री पंचायत और निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण शहर के डायट भवन में 553 शिक्षकों को मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र फोटो 09 शेखपुरा 01 - शहर के डायट भवन में महिला शिक्षिका को नियुक्तिपत्र देतीं प्रभारी मंत्री शीला मंडल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला सशक्तीकरण में सीएम नीतीश कुमार का काम पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये गये कार्यों को देखकर आज देश के कई राज्य अनुकरण कर रहे हैं। ये बातें राज्य सरकार की परिवहन मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने रविवार को शेखपुरा के डायट भवन में शिक्षकों को नियुक्तिपत्र देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले महिलाएं शाम ढलते ही घरों में दुबक जाती थीं। परंतु, अब व्यवस्थाएं बदलीं तो बिहार की महिलाएं सरकारी कार्यालयों में काम कर देर रात तक नीर्भिक होकर घर लौटती हैं। प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव भी सीएम के कार्यों को ही गिनाकर जनता से वोट मांग रहे हैं,जो हास्यास्पद है। मंत्री ने कहा कि पंचायत और निकाय के चुनाव में 50 फीसदी का आरक्षण दिया तो केद्र सरकार ने अब जाकर लोकसभा में महिलाओं को 33 फीसदी का अधिकार दिया है। बिहार में सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण है। महिलाओं की मांग पर ही बिहार में शराबबंदी लागू की गयी है। इससे पहले मंत्री, डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। सौ फीसदी इमानदारी से करें काम: समारोह में डीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को अपना काम सौ फीसदी इमानदारी से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के निर्माण और विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। धन्यवाद ज्ञापन डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने किया। नियुक्तिपत्र पाकर खिल उठे शिक्षकों के चेहरे: तीसरे चरण में बीपीएससी से परीक्षा पास करने वाले 553 शिक्षकों को निुयक्तिपत्र दिया गया। डीईओ ने बताया कि पहली से पांचवी कक्षा के लिए 260 तो छठी से आठवीं कक्षा के लिए 115 शिक्षकों को नियुक्तिपत्र दिया गया। वहीं, नौवीं से दसवीं कक्षा के लिए 143 और 11वीं से 12वीं कक्षा के लिए 34 शिक्षकों को नियुक्तिपत्र दिया गया है। नियुक्तिपत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।