रहुई के युवाओं को रोजगार के लिए दी गयीं बकरियां
रहुई के युवाओं को रोजगार के लिए दी गयीं बकरियांरहुई के युवाओं को रोजगार के लिए दी गयीं बकरियांरहुई के युवाओं को रोजगार के लिए दी गयीं बकरियांरहुई के युवाओं को रोजगार के लिए दी गयीं बकरियां

रहुई के युवाओं को रोजगार के लिए दी गयीं बकरियां फोटो : बकरी : रहुई में शुक्रवार को लाभुकों को बकरी देते अधिकारी सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार। रहुई, निज संवाददाता। शुक्रवार को सामान्य वबीपीएल परिवारों के आठ लाभुकों को रोजगार के लिए बकरियां दी गईं। सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि हर लाभुक को तीन-तीन बकरियां दी गई हैं। इससे पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आजीविका सुधारने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि वे दूध, मीट और प्रजनन के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सकेंगे। लाभुकों को बकरियों की देखभाल और पोषण संबंधी जानकारियां भी दी गयीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।