Government Provides Swift Assistance to Disaster Victims Shravan Kumar सरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGovernment Provides Swift Assistance to Disaster Victims Shravan Kumar

सरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवण

सरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवणसरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवणसरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवणसरकार दिन नहीं घंटों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
सरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवण

सरकार दिन नहीं घंटों में आपदा पीड़ितों की कर रही मदद : श्रवण राज्य के खजाने पर पहला अधिकार पीड़ितों का नीतीश सरकार सभी गरीबों का बनवा रही पक्का मकान सिलाव में लाभुकों को दी आवास की चाभी फोटो : सिलाव मंत्री : सिलाव प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को आवास योजना लाभार्थियों को घर की चाभी देते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। सिलाव, निज संवाददाता। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। नीतीश सरकार में आपदा पीड़ितों को दिन नहीं घंटों में मदद मिल रही है। आपदा ऐसी त्रासदी है, जिससे न जाने कितना नुकसान होता है। सरकार सभी गरीबों को पक्का मकान बनवा रही है। ये बातें सिलाव प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं। उन्होंने आंधी पानी तूफान में माधोपुर गांव निवासी रामप्रवेश चौधरी की 45 वर्षिया पत्नी की ताड़ के पेड़ से चप कर मृत्यु हो गई थी, उसके आश्रित को आपदा राहत कोष से चार लाख का चेक एवं पारिवारिक योजना से 20 हजार का चेक दिया। वहीं प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत नानंद पंचायत के 10, सब्बैत के आठ, पावडीह के तीन, गोरमा के चार, पांकी के छह, करियन्ना के 11, घोस्तावां के 10 लाभार्थियों को 40-40 हजार का चेक सौंपा। पांच दिव्यांगों को सामाजिक सम्बल योजना के तहत बैट्री चालित ट्राइसाइकिल भी दी। इसके बाद सब्बैत पंचायत के नियामत नगर गांव में 15 लाख की लागत से बनी जीविका भवन और नौ लाख की लागत से बने खेल मैदान का उद्घाटन किया। मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, बीडीओ प्रह्लाद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह, मुखिया अनिल सिंह, निभा देवी, पीआरएस पंकज कुमार सिन्हा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।