हिट एंड रन मामले में लाभुकों को जल्द उपलब्ध कराएं मुआवजा
हिट एंड रन मामले में लाभुकों को जल्द उपलब्ध कराएं मुआवजा हिट एंड रन मामले में लाभुकों को जल्द उपलब्ध कराएं मुआवजा

हिट एंड रन मामले में लाभुकों को जल्द उपलब्ध कराएं मुआवजा घायलों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम और एसपी ने दिये कई दिशा निर्देश फोटो 26मनोज02 - सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य । शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति, खनन विभाग, मद्य निषेध, राजस्व, भूमि विवाद एवं नीलापत्रवाद को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी की देखरेख में हुई बैठक में हिट एंड रन मामले में योग्य लाभुकों को यथाशीघ्र मुआवजा देने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये डीटीओ को अभियान चलाकर वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वालों को राशि उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला खनन पदाधिकारी को सघन जांच अभियान चलाकर अधिक से अधिक लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व की वसूली करने का निर्देश दिया गया। एसपी बलिराम कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष अभियान चलाकर वारंटियों को पकड़े का आदेश। उत्पाद विभाग के अधिकारी को सघन तालाशी अभियान चलाने तथा शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिला नीलामपत्रवाद की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी निलाम पत्र पदाधिकारियों को अपने स्तर से वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। बैठक में अतिक्रमण वाद से संबंधित मामलों को अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के बीच समन्वय स्थापित कर हर शनिवार को थाने में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद के मामले निपटाने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता सियाराम सिह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।