शादी का झांसा दे नाबालिग का यौन शोषण, एफआईआर
शादी का झांसा दे नाबालिग का यौन शोषण, एफआईआर शादी का झांसा दे नाबालिग का यौन शोषण, एफआईआर

शादी का झांसा दे नाबालिग का यौन शोषण, एफआईआर आरोपी किशोर ने भी ब्लैकमेलिंग और मारपीट का कराया मुकदमा शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला, जांच में जुटी पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्र द्वारा रिश्ते की मौसेरी बहन के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता द्वारा महिला थाने में एफआईआर करायी गयी है। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है। जबकि, आरोपी बनाये गये नाबालिग छात्र द्वारा भी ब्लैकमेलिंग करने और जबरन शादी करने के लिए मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि दोनों मामले की पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि नवादा की एक गांव की रहने नाबालिग अपनी मौसी के यहां रहती थी। इसी बीच पड़ोस के ही मौसेरे भाई से किशोरी का प्रेम प्रसंग हो गया। किशोर आठवीं कक्षा का छात्र है। जनवरी में किशोर जब चुपके से किशोरी से मिलने आया तो घरवालों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में शादी करने की बात होने पर दोनों पक्ष शांत हो गये। परंतु, जब किशोर ने शादी से इंकार किया तो मंगलवार को दोनों पक्ष शेखोपुरसराय थाना पहुंचे, जहां से महिला थाना भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।