हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत बाजार से खरीदारी के घर लौटने के दौरान गयी जान कुसुम्भा ओपी के बकरपुर बाक गांव की थी रहने वाली शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हसनगंज रेलवे फाटक के समीप एक महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। गुरुवार की देर शाम को स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत महिला की पहचान कुसुम्भा ओपी के बकरपुर बाक गांव निवासी बबलू महतो की 35 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र कुमार ने बताया कि लोगों ने बताया कि महिला शौच के लिए गई थी और इसी दौरान बेहोश होकर गिर गई। उन्होंने कहा कि लोग आशंका जता रहे हैं कि लू लगने से महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया जाता है कि महिला खरीदारी करने के लिए गांव से शेखपुरा आई थी। वापस लौटने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृत महिला की पुत्री शेखपुरा में ही नर्स है। वह हसनगंज में डेरा लेकर रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।