Mystery Surrounds Woman s Death Near Hasan Ganj Railway Crossing हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMystery Surrounds Woman s Death Near Hasan Ganj Railway Crossing

हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

हसनगंज रेलवे फाटक के पास संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत बाजार से खरीदारी के घर लौटने के दौरान गयी जान कुसुम्भा ओपी के बकरपुर बाक गांव की थी रहने वाली शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हसनगंज रेलवे फाटक के समीप एक महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। गुरुवार की देर शाम को स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत महिला की पहचान कुसुम्भा ओपी के बकरपुर बाक गांव निवासी बबलू महतो की 35 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र कुमार ने बताया कि लोगों ने बताया कि महिला शौच के लिए गई थी और इसी दौरान बेहोश होकर गिर गई। उन्होंने कहा कि लोग आशंका जता रहे हैं कि लू लगने से महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया जाता है कि महिला खरीदारी करने के लिए गांव से शेखपुरा आई थी। वापस लौटने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृत महिला की पुत्री शेखपुरा में ही नर्स है। वह हसनगंज में डेरा लेकर रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।