Nalanda District Administration Alerts Residents to Combat Scorching Heat नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्ट, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda District Administration Alerts Residents to Combat Scorching Heat

नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्ट

नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्टनालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्टनालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्ट

नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू, रहें अलर्ट जिला प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट, जागरूकता वाहन रवाना फोटो: डीडीसी : सोमवार को कलेक्टेट में जागरूकता वाहन को रवाना करते डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा में देह झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गयी है। ऐसे में एहतियात ही बचाव है। गर्मी को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जागरूकता वाहन को रवाना किया। जागरूता रथ व नुक्कड़ नाटक दल द्वारा 21 से 30 अप्रैल तक गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। जागरूकता वाहन को रवाना करते हुए डीडीसी ने कहा कि गर्मी बार-बार पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें। धूप में जाते वक्त यथासंभव हल्के रंग के ढीले-ढाले व सूती कपड़े पहनें। गमछा या टोपी से अपने सिर को ढंके। हल्का भोजन करें, मौसमी फल जैसे-तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूज, संतरा का सेवन करें। घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना का नियमित सेवन करें।जानवरों को छांव में रखें, उन्हें भी खूब पानी पीने को दें। तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।