New Twist in Elderly Murder Case During Tilak Ceremony Accused Retired Soldier तिलक समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNew Twist in Elderly Murder Case During Tilak Ceremony Accused Retired Soldier

तिलक समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़

तिलक समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़ समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 18 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
तिलक समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़

तिलक समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़ सिथौरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग को लगी थी गोली थानाध्यक्ष ने कहा, लाइसेंसी रिवॉल्वर से की गयी फायरिंग रिटायर्ट फौजी पर आरोप, गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी राजगीर, निज संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव में बुजुर्ग की हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। एक ओर मृतक के पुत्र द्वारा सीढ़ी से गिरने की वजह से मौत का कारण बताया जा रहा था। वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बात बताई जा रही थी। इस संदर्भ में राजगीर थाना पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, पुलिस की अबतक की जांच पड़ताल के बाद हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग को गोली लगने और मौत होने की बात सामने आयी है। थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि सिथौरा गांव में तिलक समारोह के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी थी, इसी दौरान बुजुर्ग को गोली लग गयी । मृतक 70 वर्षीय सुखदेव ठाकुर कृपा बिगहा के निवासी थे और सिथौरा गांव में तिलक समारोह में ठाकुर का काम करने सिथौरा गांव आये थे । उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है। लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की गई थी। उन्होंने कहा ,दोषी व्यक्ति के गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी की गई है। परंतु , आरोप घर छोड़कर फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति रिटायर्ड फौजी है और वर्तमान समय में आयुध निर्माणी, नालंदा में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उन्होंने कहा कि दोषी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।