Pilot Project in Parvalpur New Guidelines for Midday Meal Scheme Implementation पायलट प्रोजेक्ट : परवलपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य हुए मुक्त , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPilot Project in Parvalpur New Guidelines for Midday Meal Scheme Implementation

पायलट प्रोजेक्ट : परवलपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य हुए मुक्त

पायलट प्रोजेक्ट : परवलपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य हुए मुक्तपायलट प्रोजेक्ट : परवलपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य हुए मुक्तपायलट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 16 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
पायलट प्रोजेक्ट : परवलपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य हुए मुक्त

पायलट प्रोजेक्ट : परवलपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य हुए मुक्त निदेशालय स्तर से ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल से एमडीएम प्रभारी शिक्षक किए गये नामित बीआरसी में अधिकारियों ने नामित शिक्षकों के साथ की बैठक, गाइडलाइन की दी जानकारी बीआरसी में 18 को शिविर लगाकर बैंक खाता में नामित शिक्षकों का हस्ताक्षर होगा परिवर्तन परवलपुर प्रखंड को पालयट प्रोजेक्ट में किया गया चयन,नामित शिक्षक चला रहा एमडीएम फोटो : परवलपुर एमडीएम : परवलपुर बीआरसी में शुक्रवार को एमडीएम प्रभारी शिक्षक के साथ बैठक करते डीपीएम जितेन्द्र कुमार, बीईओ कुमारी उषा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग ने सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए प्राचार्य अथवा प्रधान शिक्षक के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्वार्थ ने इस संबंध में डीईओ व एमडीएम डीपीओ को पत्र भेजा है। निदेशालय से ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल से मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शिक्षक नामित किए गये हैं। इसके लिए प्रत्येक जिले के एक प्रखंड में 13 जून तक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में परवलपुर प्रखंड का चयन किया गया है। एमडीएम डीपीएम जितेन्द्र कुमार बताया कि शुक्रवार को स्थानीय बीआरसी में एमडीएम प्रभारी शिक्षकों के साथ बैठक की गयी। विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइन की जानकारी साझा की गयी। इस प्रखंड में 15 मई से मध्याह्न भोजन योजना से प्राचार्य व प्रधान शिक्षक को मुक्त कर दिए गये है। नामित एमडीएम प्रभारी को मध्याह्न भोजन योजना की सफल संचालन कराने की जिम्मेवारी सौप दी गयी है। परवलपुर प्रखंड में 72 विद्यालयों में एमडीएम चलाए जा रहे है। शुक्रवार की बैठक में 65 शिक्षक शामिल हुए। बीआरसी में 18 मई को शिविर लगाकर बैंक खाता में नामित शिक्षकों का हस्ताक्षर परिवर्तन करायी जाएगी। शिविर में बैंक के अधिकारी व कर्मी भी शामिल रहेगे। डीपीएम ने बताया कि बैंक खाता संचालन होने पर नामित शिक्षकों को आईडी व पासवर्ड उपलब्ध करा दी जाएगी। तीन घंटी कराएंगे पढ़ाई : मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शिक्षक का मूल कार्य मध्याह्न भोजन का सफल संचालन कराना होगा। प्रत्येक दिन केवल तीन घंटी अध्ययन-अध्यापन का कार्य करेंगे। विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व नामित मध्याह्न भोजन प्रभारी के द्वारा बैंक खाता का संचालन किया जाएगा। प्राचार्य का मुख्य कार्य : विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान शिक्षकों का मुख्य कार्य विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेवारी होगी। अधिकारियों ने माना है कि प्राचार्यों का बहुमूल्य समय मध्याह्न भोजन के संचालन व्यवस्था में व्यतीत होने के कारण शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। साथ ही, मध्याह्न भोजन को लेकर प्राचार्य व वरीय शिक्षक में कभी कभार विवाद भी उत्पन्न हो रहा है। समस्या का समाधान के लिए मध्याह्न भोजन के सफल संचालन के लिए विद्यालयों में मध्याह्न भोजन प्रभारी नामित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।