पीएमश्री विद्यालयों में चालू सत्र से शुरू होगी छठी से 12वीं कक्षाओं तक की पढ़ाई
पीएमश्री विद्यालयों में चालू सत्र से शुरू होगी छठी से 12वीं कक्षाओं तक की पढ़ाईपीएमश्री विद्यालयों में चालू सत्र से शुरू होगी छठी से 12वीं कक्षाओं तक

पीएमश्री विद्यालयों में चालू सत्र से शुरू होगी छठी से 12वीं कक्षाओं तक की पढ़ाई जिले के 25 मध्य विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों को पीएमश्री स्कूलों में किया गया संविलयन डीईओ ने बीईओ व प्राचार्यों को भेजा पत्र, विभागीय नियम के अनुसार काम करने का दिया आदेश विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबंध समिति पूर्व की तरह अलग-अलग करेंगी काम फोटो : स्कूल अंडवस : पीएमश्री विद्यालय के लिए चयनित अबुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडवस में शिक्षक व छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चयनित पीएमश्री विद्यालयों, जिनमें नौवीं से बारहवीं कक्षाओं तक की पढ़ाई होती थी, चालू सत्र से छठी से 12वीं कक्षाओं तक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। जिले में 25 मध्य विद्यालयों की छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्रों व शिक्षकों को पीएमश्री स्कूलों में संविलयन कर दिया गया है। डीईओ राजकुमार ने बीईओ व संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर विभागीय आदेश पर अमल करने को कहा है। डीईओ ने बताया कि जिले में संचालित वैसे विद्यालय जिनमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पीएमश्री विद्यालय में चयनित स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। इस विद्यालय को छठी से बारहवीं तक एक ही शैक्षणिक व प्रशासनिक इकाई माना जायेगा। जिस मध्य विद्यालय की छठी से आठवीं का संविलयन हाई स्कूल में किया गया है, उनमें पूर्व से तैनात प्राचार्य को अन्य मध्य विद्यालय में तबादला कर दिया जायेगा। अंडवस हाई स्कूल की एचएम डॉ. रेखा सिन्हा ने बताया कि अब नई व्यवस्था के तहत पढ़ाई शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्वतंत्र इकाई : संविलयन होने वाले मध्य विद्यालय की पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं स्वतंत्र इकाई के रूप में प्राथमिक विद्यालय के रूप चलते रहेंगे। साथ ही, इस प्राथमिक विद्यालय के लिए प्रधान शिक्षक का पद अलग से सृजित किया जाएगा। पीएमश्री विद्यालय में वर्ग नौवीं से बारहवीं तक के लिए विद्यालय के विकास कोष, छात्र कोष, व अन्य राशि का व्यय केलिए खाता का संचालन हाईस्कूल के प्राचार्य द्वारा किया जाएगा। छठी से बारहवीं तक के कक्षाओं के लिए हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अथवा सचिव के द्वारा बैंक खाता का संचालन व पीएम पोषण योजना का संचालन किया जाएगा। छठी से आठवीं तक के विद्यालय के संचालन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति व नौवीं से बारहवीं तक के संचालन के लिए प्रबंध समिति अलग रुप में कार्य करेगी। छठी से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूर्व से नियुक्त वर्ग छठी से आठवीं तक के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। इन पीएमश्री विद्यालयों में पास के मिडिल स्कूल को किया गया मर्ज : दशरथपुर कांग्रेस हाईस्कूल, अमरावती, पैशोर, हरनौत हाईस्कूल, भतहर, करायपसुराय हाईस्कूल, हाजी नसीरउद्दीन हाईस्कूल, बिहार टाउन हाईस्कूल, नेरुत, पमारा, ढेकवाहा-सरैया, दहपर-सरगांव हाईस्कूल, बलिदान, कटौना, डीएन हाईस्कूल, आदर्श हाईस्कूल, बेनार, अंडवस, गोपालबाद, औंगारी, सुपासंग, नीरपुर कन्या, चंडासी, बलधा, विशुनपुर-लोहंडा हाईस्कूल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।