Railway Ministry Approves Halt for Danapur-Rajgir Intercity Express in Rahui रहुई में दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRailway Ministry Approves Halt for Danapur-Rajgir Intercity Express in Rahui

रहुई में दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

रहुई के लोगों के लिए खुशखबरी है कि रेलवे मंत्रालय ने दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहुई रोड हॉल्ट पर मंजूर किया है। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि यह मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 24 Feb 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
रहुई में दानापुर-राजगीर  इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

रहुई में दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव फोटो : सांसद कौशलेन्द्र कुमार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी हैं, रेलवे मंत्रालय ने रहुई रोड हॉल्ट पर दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13233/13234) का ठहराव की अनुमति दी हैं। जबकि, राजगीर-पटना एक्सप्रेस (03249/03250) का ठहराव बेना स्टेशन पर होने की अनुमति मिली है। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि रहुई प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि रहा है। यहां के लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे थे। चुनाव के समय लोगों से रहुई रोड हॉल्ट पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव कराने का वादा किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लोकसभा में लोगों की आवाज बनकर रहुई में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव कराने की आवाज उठायी थी। लोगों की जायज मांग पुरा कराया गया। संजय पासवान, स्वारथ पासवान, गनौरी कुमार, ज्वाला प्रसाद व अन्य ने सांसद कौशलेन्द्र कुमार को रहुई में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराने की आवाज बुलंद करने के लिए धन्यवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।