रंधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट: खिलाड़ियों का ट्रायल 7 से
रंधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट: खिलाड़ियों का ट्रायल 7 से रंधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट: खिलाड़ियों का ट्रायल 7 से

रंधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट: खिलाड़ियों का ट्रायल 7 से शेखपुरा, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित रंधीर वर्मा अंडर 19 टूर्नामेंट में भाग लेने वाले जिले के खिलाडियों का दो दिवसीय ट्रायल सह चयन कैम्प सात व आठ अप्रैल को बरबीघा के एसकेआर कॉलेज बरबीघा के मैदान पर लगेगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल एवं पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव ने बताया कि खिलाडियो को फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता लाना अनिवार्य है। ट्रायल सुबह आठ बजे शुरू होगा। शेखपुरा का पहला मैच 12 अप्रैल को गया से, 16 को नवादा से तथा 17 अप्रैल को नालंदा से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।