दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी
दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी

दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क भी ले गये लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले की घटना बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरों ने दवा दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान के काउंटर में रखे 40 हजार नगद एक लेपटॉप चुरा लिया । इतना ही नहीं जाते-जाते बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ ले गये। पीड़ित दुकानदार रितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और हार्ड डिस्क का तार कटा हुआ था। काउंटर से नकद रुपए भी गायब थे । जांच के दौरान पता चला कि चोर डेढ़ फीट की एक संकरी वेंटिलेशन से दुकान में प्रवेश किया था। घटना के बाद लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।