Robbery at Pharmacy 40 000 Cash and Laptop Stolen in Bihar Sharif दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRobbery at Pharmacy 40 000 Cash and Laptop Stolen in Bihar Sharif

दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी

दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी

दवा दुकान से 40 हजार नकद और लैपटॉप की चोरी बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क भी ले गये लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले की घटना बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरों ने दवा दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान के काउंटर में रखे 40 हजार नगद एक लेपटॉप चुरा लिया । इतना ही नहीं जाते-जाते बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ ले गये। पीड़ित दुकानदार रितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और हार्ड डिस्क का तार कटा हुआ था। काउंटर से नकद रुपए भी गायब थे । जांच के दौरान पता चला कि चोर डेढ़ फीट की एक संकरी वेंटिलेशन से दुकान में प्रवेश किया था। घटना के बाद लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।