Severe Rainfall in Sheikhpura 18 MM Rain Causes Crop Damage and Livestock Loss शेखपुरा में 18 एमएम हुई बारिश, ठनका से एक गाय की गयी जान , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Rainfall in Sheikhpura 18 MM Rain Causes Crop Damage and Livestock Loss

शेखपुरा में 18 एमएम हुई बारिश, ठनका से एक गाय की गयी जान

शेखपुरा में 18 एमएम हुई बारिश, ठनका से एक गाय की गयी जान शेखपुरा में 18 एमएम हुई बारिश, ठनका से एक गाय की गयी जान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 13 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा में 18 एमएम हुई बारिश, ठनका से एक गाय की गयी जान

शेखपुरा में 18 एमएम हुई बारिश, ठनका से एक गाय की गयी जान तेज बारिश और मेघगर्जना के कारण अनहोनी की आशंका से सहमे रहे लोग खेतों में जलभराव होने के कारण फसलों को व्यापक नुकसान फोटो 13 शेखपुरा 01 - एकसारी गांव के खेत में जलभराव के कारण डूबी प्यास की ढेर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रकृति का भयंकर रौद्र रूप शनिवार को देखने को मिला। रात 11 बजे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश और तेज हवा के बीच बिजली कड़कने को जो सिलसिला शुरू हुआ वह करीब 45 मिनट तक ननस्टॉप जारी रहा। जिले में 18 एमएम औसत बारिश दर्ज की गयी। मौसम के बदले तेबर के कारण जिलेवासियों को एकबारगी ऐसा लगा कि कयामत की रात है। आसमान में इस तरह की आतिशबाजी जिले के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था। ठनका से डीहकुसुसुम्भा में किसान राजेश महतो की एक गाय की मौत हो गयी। आसमानी बिजली से कई पेड़ों के झुलसने की भी सूचना है। बारिश से फसलों को व्यापक क्षति पहुची है। बिजली आपूर्ति का भी बेहाल है। सबसे अधिक घाटकुसुम्भा में बारिश : जिले में औसत बारिश 18 एमएम दर्ज की गयी है। सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद पासवान ने बताया कि सबसे अधिक घाटकुसुम्भा में 25.4 एमएम बारिश हुई है। जबकि, सबसे कम चेवाड़ा में 12.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। अरियरी में 14.6 एमएम, शेखोपुरसराय में 12.6 एमएम, बरबीघा में 22.2 एमएम और शेखपुरा में 22.2 एमएम बारिश हुई है। जबकि, गुरुवार को 29. 5 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी। फसलों को व्यापक क्षति: आंधी व बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गुरुवार को हुई बारिश के कारण जिले में करीब 20 फीसदी फसलों का नुकसान हुआ था। शनिवार की रात को हुई बारिश में किसानों के सपने पूरी तरह से स्याह हो गये हैं। खेतो में लगे प्याज की ढेर पानी में डूब गया है। कई खलिहानों में जलभराव हो गया है। डीएओ सुजाता कुमारी ने बताया कि किसान सलाहकार और कृषि समन्वयकों को नए सिरे से क्षति का आंकलन करने को कहा गया है। प्याज, गेंहू, मक्का और सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।