हरनौत में एसटीएफ और हथियार तस्करों की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलटी
हरनौत में एसटीएफ और हथियार तस्करों की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलटी हरनौत में एसटीएफ और हथियार तस्करों की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलटी

हरनौत में एसटीएफ और हथियार तस्करों की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलटी एनएच 20 पर जीडीएम कॉलेज के पास हथियार तस्करों को पकड़ने के दौरान हादसा भाग रहे 2 तस्करों को हवाई फायरिंग कर एसटीएफ ने दबोचा, की जा रही है पूछताछ फोटो : एसटीएफ: हरनौत थाना क्षेत्र के जीडीएम कॉलेज के पास मंगलवार को क्षतिग्रस्त वाहन की जांच करती पुलिस की टीम । हरनौत (नालंदा), एक संवाददाता। जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के जीडीएम कॉलेज के पास में मंगलवार की शाम में हथियार तस्करों को पकड़ने के दौरान एसटीएफ और तस्करों की गाड़ियां एक दूसरे से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खायी में पलट गयीं। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। हालांकि, एसटीएफ की टीम हथियार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही । सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पटना एसटीएफ की टीम हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए नालंदा आयी थी। जैसे ही एसटीएफ की टीम एनएच-20 पर तस्करों की गाड़ी का पीछा करने लगी तो तस्कर तेज रफ्तार से भागने लगे। इस दौरान एक बाइक सवार और एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया। उसके बाद भागने के क्रम में तस्करों की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पीछा कर रही एसटीएफ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर खाई में चली गयी। दुर्घटना के बाद हथियार तस्कर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे। लेकिन, एसटीएफ की टीम ने स्थिति को संभालते हुए हवाई फायरिंग की और दो आरोपियों को धर दबोचा। घटनास्थल से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए तस्करों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, डीएसपी ने गिरफ्तार तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है कि पटना एसटीएफ के डीएसपी हरनौत पहुंच गये। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।