Swarnika Jewelers Offers Less Than 8 Making Charge on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम मेकिंग सिर्फ स्वर्णिका ज्वेलर्स में : रजत रस्तोगी , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSwarnika Jewelers Offers Less Than 8 Making Charge on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम मेकिंग सिर्फ स्वर्णिका ज्वेलर्स में : रजत रस्तोगी

अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम मेकिंग सिर्फ स्वर्णिका ज्वेलर्स में : रजत रस्तोगी अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम मेकिंग सिर्फ स्वर्णिका ज्वेलर्स में : रजत रस्तोगी अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम मेकिंग सिर्फ स्वर्णिका ज्वेलर्स में : रजत रस्तोगी

अक्षय तृतीया पर 8 फीसदी से भी कम मेकिंग सिर्फ स्वर्णिका ज्वेलर्स में : रजत रस्तोगी फोटो : स्वर्णिका : बिहारशरीफ के सोहसराय करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स में नई कलेक्शन को लॉन्च करते निदेशक रजत रस्तोगी व अन्य। बिहारशरीफ। शहर के सोहसराय करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स ने बहुत ही कम समय में ग्राहकों का भरोसा जीता है। इसी भरोसे को आगे बढ़ाते हुए स्वर्णिका ज्वेलर्स के निदेशक रजत रस्तोगी ने बताया कि इस अक्षय तृतीया सोने के गहनों पर फ्लैट 8% से भी काम का मेकिंग चार्ज ऑफर कर रहे हैं। साथ ही चांदी के गहनों की मेकिंग पर 40 फीसदी व चांदी के बर्तन पर 30 फीसदी मेकिंग डिस्काउंट शामिल है। वही डायमंड के गहनों पर डायमंड वैल्यू में 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक अभी से बुकिंग कराकर अपने मनपसंद डिजाइन सुरक्षित कर रहे हैं। पूरी तरह वातानुकूलित भव्य शोरूम में देश के चुनिंदा कारीगरों द्वारा निर्मित लेटेस्ट डिजाइन के लाइटवेट व हैवीवेट गहनों का शानदार संग्रह पेश किया गया है। ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ शुद्धता उपलब्ध कराने के लिए 22 कैरेट, 18 कैरेट के एचयूआईडी हॉलमार्क के शुद्ध सोने के आभूषण की मनमोहक डिजाइन देखते ही बनती हैं। ग्राहक निशा कुमारी बताती है कि सोहसराय क्षेत्र में स्वर्णिका ज्वेलर्स के खुल जाने से हम लोगों को बहुत राहत मिली है। अब हमें अच्छी डिजाइनों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।