Talented Students Shine in Bihar s Torch Competition with Athletics Kabaddi and Cycling दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTalented Students Shine in Bihar s Torch Competition with Athletics Kabaddi and Cycling

दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

मशाल प्रतियोगिता : दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 23 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

मशाल प्रतियोगिता : दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा छात्रों के बीच एथलेटिक्स, साइक्लिंग समेत कई विद्याओं में करायी गयी प्रतियोगिता नूरसराय प्रखंड में कबड्डी में चरुइपर विद्यालय के छात्रों का रहा दबदबा प्रतियोगता में विजेता खिलाड़ी का स्कूल प्रशासन ने प्रमाण-पत्र देकर बढ़ाया हौसला फोटो : नूरसराय खेल : नूरसराय खेल मैदान में शुक्रवार को प्रमाण-पत्र दिखाते छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज व उन्हें खेल विधाओं में नये अवसर प्रदान के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में गुरुवार से संकुल स्तरीय बिहार प्रतिभा खेल पहचान, मशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

दूसरे दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 बालक-बालिकाओं ने एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल समेत अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा दिखायी। खेल गतिविधियां 24 मई करायी जाएगी। नूरसराय में छात्रों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी। चरुइपर, बघाड़, नोनौर व बृजपुर के छात्र शामिल हुए। अंडर-14 में मध्य विद्यालय, चरूईपर के छात्र व छात्राओं की टीम ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल प्रशासन ने प्रमाण-पत्र देकर हौसला बढ़ाया। सरमेरा में भी हुआ कार्यक्रम : सरमेरा प्रखंड के चेरो मध्य विद्यालय में दूसरे दिन छात्रों के बीच कबड्डी समेत अन्य विद्याओं में प्रतियोगिता करायी गयी। रहुई प्रखंड के हवनपुरा, खिरौना, सोसंदी, बरांदी समेत अन्य सभी संकुलों में भी प्रतियोगिता करायी गयी। खिरौना मध्य विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि छात्रों के बीच साइक्लिंग व दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी। बरांदी मध्य विद्यालय के प्राचार्य रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बरांदी, पुनहा व दौलतपुर के छात्र शामिल हुए। शनिवार को फुटबॉल व वॉलीबॉल की प्रतियोगिता होगी। बरांदी के शिक्षक अवधेश कुमार ने प्रतियोगिता में काफी महत्पूर्ण योगदान दिया। मौके पर संजीव कुमार, अवधेश कुमार, संजय कुमार, राजीव रंजन कुमार, चंदा कुमारी, निधी कुमारी, जितेन्द्र कुमार व अन्य मौजूद थे। दौड़ में निक्की ने बाजी मारी : बिहारशरीफ प्रखंड के छबिलापुर हाईस्कूल के प्राचार्य ओंकार देव आर्य ने बताया कि छात्रों के बीच 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी। खेल प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बेरौटी की निक्की कुमारी व पवन कुमार ने बाजी मारी। 800 मीटर दौड़ में छबिलापुर के राजोला कुमार व पुतुल कुमारी ने सफलता हासिल की। 60 मीटर दौड़ में धर्मवीर कुमार व मोनिका कुमारी ने बाजी मारी। मानपुर थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग किया। मौके पर शैलेन्द्र प्रसाद, सूरज नारायण, अशोक कुमार, नूरसराय में विश्वजीत कुमार, विनय प्रकाश, सुभाष प्रसाद, अश्विनी कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।