माँ की ममता के बिना रोते रह गए 5 मासूम
सिलाव के माधोपुर गाँव की कांति देवी गेहूं की कटाई के लिए खेत गई थीं, लेकिन अचानक आए तूफान में ताड़ के पेड़ के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। उनके पाँच बच्चे, पूजा, सूर्यदेव, बिरमनी, लक्ष्मण और रामजी, माँ...

सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड के माधोपुर गाँव की कांति देवी गेहूं की कटाई करने खेत गई थीं। घर से निकलते वक़्त बच्चों को पढ़ाई और खाना बनाने की नसीहत दी थी, पर लौटकर फिर कभी नहीं आईं। अचानक आए तूफान में ताड़ के पेड़ के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। माँ का शव देखते ही घर के पाँच बच्चे, पूजा, सूर्यदेव, बिरमनी, लक्ष्मण और रामजी रो-रो कर बेसुध हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें सँभालने की बहुत कोशिश की, पर माँ की ममता की कमी किसी बात से पूरी न हो सकी। पैक्स अध्यक्ष गोलू कुमार ने कहा कि कांति देवी गांव की मेहनती और व्यवहारिक महिला थीं, समाज की हर बात में सक्रियता दिखाती थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।