Tragic Death of Woman Shot by Husband During Argument Over Daughter s Wedding शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Death of Woman Shot by Husband During Argument Over Daughter s Wedding

शेखपुरा 01

शेखपुरा में दया देवी नामक 45 वर्षीय महिला की गोली लगने से मौत हो गई। पति ने बेटी की शादी के लिए दबाव डालने पर उसे गोली मार दी। घटना के बाद मृतका के पुत्र ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

गोली लगने से घायल महिला की पावापुरी में इलाज के दौरान मौत पुत्री की शादी के लिए कहा तो नशेड़ी पति ने मार दी गोली पुत्र ने पिता पर दर्ज कराया मुकद्मा शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता गोली लगने से घायल महिला दया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की मौत पावापुरी में इलाज के दौरान हुई है। महिला की मौत की पुष्टि करते हुए करंडे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है। बताते चले कि सोमवार की देर शाम को करंडे थानाक्षेत्र के बेनीगंज गांव में गोली लगने से 45 साल की महिला दया देवी घायल हो गई थी। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया था। देर रात को ही महिला की मौत पावापुरी में हो गई। इस पूरे प्रकरण में जो बात सामने आई है उसमें महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि सियानी हो चुकी बेटी की तय शादी को निपटाने के लिए पति पर दवाव बना रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका को प्रधानमंत्री आवास योजना का रुपया मिला था। महिला का पति सुरेंद्र यादव इस रुपये से घर बना रहा था। जबकि पत्नी का कहना था कि पहले बेटी की तय हुई शादी को पूरा कर ले तब घर बने। इसी बात को लेकर सोमवार की देर शाम को पति और पत्नी के बीच बिवाद हुआ। बताया जाता है कि आरोपी पति नशेड़ी था। नशे में होने के कारण घर में रखा अवैध पिस्तौल निकाला और पत्नी के गले पर पिस्तौल रखकर ट्रीगर दवा दिया। सांस की नली कट जाने से महिला की मौत हो गई। इस हत्या के संवंध में मृतका के पुत्र के द्वारा करंडे थाना में मुकद्मा दर्ज किया गया है जिसमें पुत्र ने अपने पिता सुरेंद्र यादव को नामजद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने के बाद से ही आरोपी पति घर छोड़कर फरार हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतका को पांच पुत्री है और एक का विवाह हो चुका है और दूसरी पुत्री की शादी तय हुई थी। 2 हाथ में हसुआ थाम डीएम ने काटी गेहूं की बाली और जुटाया उपज का आकड़ा प्रति हेक्टेयर 32 सौ किलो जिला में हुई गेहूं की उपज व्यापारी खरीद रहा 29 सौ रुपये क्विंटल तो पैक्स खरीद रहा 2425 रुपये क्विंटल जिला में अबतक छह किसान से पैक्सों में 47 एमटी गेहूं की खरीद 08 शेखपुरा 01 औधे में गेहूं की कटाई करते डीएम शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला में गेहूं की उपज का आकड़ा जुटाने के लिए डीएम आरिफ अहसन ने स्वयं हाथ में हसुआ थामा और उतर गये खेत में। मंगलवार को यह नजारा सदर प्रखंड के औधे गांव में देखने को मिला जहां भीषण गर्मी की परवाह नहीं कर डीएम ने 50 वर्ग मीटर में गेहूं की कटाई की। कटाई के बाद डीएम की मौजुदगी में ही मैंजनी हुई जिसमें 15 किलो 870 ग्राम गेहूं निकला। बाद में मीडिया के लोगों से बातचीत में डीएम ने कहा कि इस साल गेहूं की पैदावार औसत है। क्राप कटिंग के बाद जो आकड़ा आया है उसके मुताबिक एक हेक्टेयर मे 35 सौ किलो उपज आया है जो पिछले साल की तुलना में कम है। डीएम ने बताया कि जिला में प्रति पंचायत पांच खेतों में गेहूं की कटाई करना है। जिला में कुल 270 जगहों पर क्राप कटिंग करना है जिसमें 50 फीसदी खेतों में क्राप कटिंग किया जा चुका है। इस मौके पर डीएओ सुजाता कुमारी, जिला संाख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजुद थे। छह किसानों से पैक्सों ने खरीदा 47 एमटी गेहूं जिला में पहली अप्रैल से सरकारी दर पर पैक्सों में गेहूं की खरीद शुरु हो गई है। अबतक आठ दिनों में छह किसानों से 47 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ( डीसीओ ) प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि मैपिंग तो सभी 42 पैक्सों की हुई है और गेहूं खरीद करने को कहा गया है। पर किसान ही गेहूं बेचने नहीं आ रहा है। डीसीओ ने बताया कि सरकारी दर पर 15 जुन तक गेहूं की खरीद की जायेगी। जिला में इस दफा 1237 एमटी गेहंू खरीद का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया गया है। व्यापारी खरीद रहे 2900 रुपये एमटी सरकार ने सरकारी दर पर गेहूं ख्रीद का रेट 2425 रुपया तय किया है। जबकि खुले बाजार में व्यापारी किसानों से सीधे 2900 रुपये एमटी गेहूं की खरीद कर रहे है। सरकार द्वारा दाम कम रखे जाने के कारण किसान सीधे व्यापारी के यहां गेहूं बेच रहा है। दाम कम रहने के कारण पैक्सों ओर डीसीओ कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर साल गेहूं की कीमत बाजार से कम रहने के कारण पैक्सों में गेहूं की खरीद नहीं हो पाती हैं। कोरम पूरा करने के लिए विभाग कुछ गेहूं की खरीद कर लेता है। पैक्स अध्यक्षें ने सरकार से गेहूं खरीद का रेट बढ़ाने की मांग की है। 3 तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे रखे चाराकल में टकराया बाइक पर सवार दो युवक घायल, रेफर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा - बरबीघा एनएच पर बिहटा गांव के समीप सोमवार की देर रात को एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे रखे चाराकल में जाकर टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनों घायलों को सदर थाना की गश्ती टीम के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर रहने पर पावापुरी रेफर कर दिया गया है। घायल दोनों युवक की पहचान जयरामपुर थानाक्षेत्र के बढ़नपुरा गांव के पंकज यादव और सुनील यादव के रुप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चैती दुर्गा पूजा मेला देखने के लिए शेखपुरा के अरघौती पोखर आ रहे थे। तभी बिहटा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे चाराकल से जा टकराया। वही सड़क किनारे चाराकल रखे जाने का लोग बिरोध कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।