Training Provided to BLOs for Voter List Registration Ahead of Upcoming Elections बिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया प्रशिक्षण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTraining Provided to BLOs for Voter List Registration Ahead of Upcoming Elections

बिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया प्रशिक्षण

बिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया प्रशिक्षण बिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया प्रशिक्षणबिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 23 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
बिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया प्रशिक्षण

बिन्द में बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का दिया गया प्रशिक्षण प्रशिक्षक ने बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरना सिखाया फोटो : बिंद बीएलओ : बिन्द प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीएलओ को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक प्रवीण कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को विधानसभा 171 के प्रशिक्षक प्रवीण कुमार व जितेन्द्र कुमार ने बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। प्रशिक्षक ने बीएलओ से प्रशिक्षण का निबंधन आवेदन भरवाया। बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार करने के बारे में बताया गया।

मास्टर ट्रेनर ने कहा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और वे भारत के नागरिक हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें। बुथ लेवल अधिकारी को मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र छह, सात और आठ भरने के लिए सिखाया गया। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने समेत कई अन्य जानकारियां भी दी गयी। बीएलओ को घर घर सर्वे करने को कहा। बीडीओ जफरूद्दीन ने कहा कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ का काम काफी महत्वपूर्ण होता है। चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में बुथ संख्या एक से 58 तक के बीएलओ ने भाग लिया। बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने व विलोपन से संबंधित प्रपत्र सही ढंग से भरने के निर्देश दिए। मौके पर विनय कुमार पटेल, अरुण कुमार, सतीश कुमार, अमरजीत कुमार, रूबी कुमारी, अंजू कुमारी, सरिता कुमारी व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।