बिंद में दो स्थानों पर दो सड़क हादसे, 4 घायल
बिंद में दो स्थानों पर दो सड़क हादसे, 4 घायल बिंद में दो स्थानों पर दो सड़क हादसे, 4 घायल बिंद में दो स्थानों पर दो सड़क हादसे, 4 घायल

बिंद में दो स्थानों पर दो सड़क हादसे, 4 घायल गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार को वाहन ने मारी टक्कर, हालत नाजुक अलीपुर और फोरलेन चौक पर हुई अलग-अलग दुर्घटनाएं बिंद, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा बिहटा-सरमेरा मार्ग पर अलीपुर गांव के समीप हुआ, जहां ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में सरमेरा थाना के प्यारेपुर गांव निवासी 33 वर्षीय राकेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया। दूसरी घटना एसएच 78 बिन्द फोरलेन चौक पर हुई। एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गिरियक थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव निवासी राजेश सिंह, उनकी पत्नी प्रेमलता देवी और पुत्री प्रिया कुमारी घायल हो गईं। तीनों बाढ़ से गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे। गश्ती पर मौजूद पुलिस टीम ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।