BJP JDU have different opinion on Bageshwar Baba BJP supports JDU MP said this बागेश्वर बाबा पर BJP और JDU की राह अलग? भाजपा समर्थन में तो जदयू सांसद ने कही यह बात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP JDU have different opinion on Bageshwar Baba BJP supports JDU MP said this

बागेश्वर बाबा पर BJP और JDU की राह अलग? भाजपा समर्थन में तो जदयू सांसद ने कही यह बात

  • बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बागेश्वर सरकार के बयान को सही ठहराया है तो जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल ने सवाल खड़ा कर दिया है। बागेश्वर बाबा ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और बिहार इसमें सबसे आगे रहेगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर बाबा पर BJP और JDU की राह अलग? भाजपा समर्थन में तो जदयू सांसद ने कही यह बात

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बाबा बागेश्वर के बयान पर सियासत जारी है। राजद ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब एनडीए के दो घटक दल जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के भी विरोधाभाषी बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बागेश्वर सरकार के बयान को सही ठहराया है तो जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल ने सवाल खड़ा कर दिया है। बागेश्वर बाबा ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और बिहार इसमें सबसे आगे रहेगा। यह देश का पहला हिंदू राज्य बनेगा।

झंझारपुर से जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा है कि वे बाबा बागेश्वर के मत से सहमत नहीं है। बिहार पहला हिंदू राज्य होगा यह नहीं कह सकता। सब जानते हैं कि भगवान बुद्ध को बिहार में ही ज्ञान प्राप्त हुआ। जैनधर्म की उत्पत्ति भी बिहार से ही हुई। गुरु गोविंद सिंह बिहार से जुड़े हैं। सीताजी की जन्मस्थली बिहार ही है। ऐसे में बाबा का अपना पर्सनल व्यू है।

ये भी पढ़ें:‘पागल का बयान चलाइएगा तो...’ बागेश्वर बाबा पर भड़के RJD के भाई वीरेंद्र

इधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बागेश्वर बाबा का कथन कहीं से गलत नहीं है। इस देश का विभाजन हिंदू और मुसलमान के नाम हुआ। मुसलमान भाई को पाकिस्तान मिला। भारत हिंदू राष्ट्र है ही। बाबा उसमें उर्जा भरना चाह रहे हैं। सनातन जो जात पात में बंटा हुआ था उसे एक करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार हिंदू राष्ट्र तो है ही। उन्होंने कहा कि बाबा हिंदू राष्ट्र और सनातन धर्म के लिए निकले हैं। उनका समर्थन करते हैं।

ये भी पढ़ें:बागेश्वर बाबा कब करेंगे शादी, गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा

इससे पहले राजद के भाई वीरेंद्र ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित बयान दिया। राजद के कई नेता बागेश्वर बाबा का विरोध जता चुके हैं। कांग्रेस पार्टी भी हिंदू राष्ट्र की बात पर बाबा का विरोध करती है। बाबा ने भी विरोधियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जितना विरोध करेंगे उतना बिहार आएंगे।

ये भी पढ़ें:फिर बिहार आ रहे धीरेंद्र शास्त्री, 6 दिन बोधगया में रुकेंगे; नहीं लगेगा दरबार