Bloody game between two brothers in house elder one killed the younger with knife घर में दो भाइयों के बीच चला खूनी खेल, बड़े ने छोटे की चाकू से कर दी हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bloody game between two brothers in house elder one killed the younger with knife

घर में दो भाइयों के बीच चला खूनी खेल, बड़े ने छोटे की चाकू से कर दी हत्या

सासाराम के बघेला में बुधवार रात दो भाइयों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद बड़े भाई ने छोटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बड़ा भाई घर से फरार हो गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सासारामWed, 12 March 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
घर में दो भाइयों के बीच चला खूनी खेल, बड़े ने छोटे की चाकू से कर दी हत्या

बिहार के रोहतास जिले से बड़े भाई के द्वारा छोटे की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात बुधवार रात को बघेला गांव में हुई। दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बड़ा भाई वारदात के बाद से घर से फरार है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को शैलेश कुमार का अपने छोटे भाई बालिस्टर पासवान के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई। बात मारपीट तक पहुंच गई। फिर बड़े भाई ने छोटे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। उनके सहयोग से घायल बालिस्टर पासवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:छपरा में ऑर्केस्ट्रा संचालक की पीट-पीटकर हत्या, 10 महीने पहले ही हुई थी शादी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बघेला थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों भाइयों के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।