बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित करना उद्देश्य
डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वार्षिक क्विज कार्यक्रम में इटाढ़ी के लगभग 200 छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने पहले स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए। इस कार्यक्रम का...

युवा के लिए ------- उल्लास डॉ.अंबेडकर मेमोरियल वार्षिक क्विज सह सम्मान कार्यक्रम प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को दिया गया सम्मान फोटो संख्या-13, कैप्सन- बुधवार को इटाढ़ी में छात्र को पुरस्कृत करते डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वार्षिक क्विज सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रामनारायण सिंह व संचालन रामाकांत राम ने किया। कार्यक्रम में इटाढ़ी व राजपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से कक्षा 6 से 12 के लगभग 200 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व अतिथियों को फूलमाला व डॉ. अंबेडकर की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित करना है। साथ ही, डॉ.भीमराव अंबेडकर के सपनों को भारत का निर्माण करने में हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। इस आयोजन में राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, धनजी कुशवाहा, चंदन कुमार, अमित कुमार, संजीव कुशवाहा, नवरत्न राम, मंटू कुमार, मुन्ना कुमार, वशिष्ठ कुमार, राहुल सोनू, वीरेंद्र पाल, सरोज पासवान, वीरेंद्र चौहान उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के रूप में रमाकांत राम, राम नारायण सिंह व संतोष कुमार की प्रमुख भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।