भारत विकास परिषद की पहल पर बिहार बोर्ड के टॉपर्स सम्मानित
गुरूवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। परिषद की अध्यक्षा वर्षा पांडेय ने छात्रों को अनुशासन, आत्मबल और मेहनत का महत्व बताया। जिला...

युवा के लिए कार्यक्रम आत्मबल व एक सुदृढ़ नीति के साथ निरंतर परिश्रम का प्रतिफल समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को समझने का आह्वान किया फोटो संख्या-19, कैप्सन- गुरूवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला में इंटर परीक्षा में अव्व्ल आए छात्रा को सम्मानित करते डीईओ अमरेंद्र पाण्डेय व भाजपा नेत्री वर्षा पाण्डेय। बक्सर, निज संवाददाता। भारत विकास परिषद्, विश्वामित्र शाखा के तत्वावधान में नगर के बाइपास रोड स्थित एक निजी पैलेस में गुरूवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर से आए टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपने-अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्षा वर्षा पांडेय ने की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता केवल परीक्षाफल नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मबल और एक सुदृढ़ नीति के साथ निरंतर परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को सेवा, विनम्रता और आत्म-संयम के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय रहे। उन्होंने बच्चों को सम्मानित किया और प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विनायक पांडेय एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को समझने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीदास चौधरी ने किया। जबकि, धन्यवाद ज्ञापन परिषद के सचिव मनीष पाठक ने किया। परिषद के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की भावनाओं को अभिव्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।