चौसा बाजार में सड़क व नाला निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
चौसा बाजार के कायाकल्प के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2025-26 के वित्तीय वर्ष में सड़क और नाला निर्माण के लिए 1,55,46,729 रुपये की राशि स्वीकृत की है। मुख्य पार्षद किरण देवी ने इस पहल की सराहना की...

पेज चार के लिए -------- चेयरमैन की पहल मुख्य पार्षद की पहल पर 1,55, 46729 रुपये की राशि से होगा निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी किया है चौसा, एक संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग ने चौसा बाजार का कायाकल्प करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सड़क एवं नाला निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की है। नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने इस मामले में एक पत्र जारी करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को जानकारी दी है। दुर्गा मोड़ से चौसा बाजार होते हुए बहादुरपुर तक सड़क और नाला निर्माण के लिए विभाग द्वारा 1,55,46,729 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर पंचायत के विकास के लिए उठाए गये इस कदम की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि नवगठित नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का यह फैसला सराहनीय है। बताया कि इस नगर पंचायत की जिम्मेदारी मिलने के बाद नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए लिया गया संकल्प अब साकार होता दिखाई दे रहा है। विभाग द्वारा चौसा बाजार का कायाकल्प करने के लिए सड़क और नाला निर्माण के लिए दी गई प्रशासनिक स्वीकृति पर खुशी जताते हुए उन्होंने विभागीय मंत्री जीवेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से की गई पहल और मेहनत अब रंग लाएगी। चौसा बाजार में सड़क और नाला निर्माण होने से यहां के लोगों की समस्या का निराकरण हो सकेगा। ऐसा में यह नवगठित नगर पंचायत विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ता दिखाई देगा। बताया कि बारे मोड़ से नरबतपुर और चौसा रेलवे स्टेशन से न्यायीपुर सड़क की मरम्मत के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। आने वाले दिनों में इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा आम्बेडकर भवन का भी निर्माण किया जाएगा। मुख्य पार्षद ने बताया कि शेरशाह गढ़ को पर्यटन स्थल का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस पर भी सरकार साकारात्मक कदम बहुत जल्दी उठाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।