Congress President Mallikarjun Kharge s Arrival in Buxar Preparations in Full Swing आज दलसागर में होगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCongress President Mallikarjun Kharge s Arrival in Buxar Preparations in Full Swing

आज दलसागर में होगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बक्सर आएंगे। दलसागर खेल मैदान में उनकी सभा होगी। कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव ने बक्सर का दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 19 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
आज दलसागर में होगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा

पेज चार के लिए, प्रादेशिक भी --------------- तैयारी पूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे देवेंद्र यादव प्रदेश प्रभारी सचिव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मैदान का मुआयना किया फोटो संख्या-25, कैप्सन- शनिवार को बक्सर पहुंचे एआईसीसी के सचिव व विधायक देवेन्द्र यादव का स्वागत करते राजपुर विधायक विश्वनाथ राम व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय। फोटो संख्या-18, कैप्सन- दलसागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर स्थल निरीक्षण करते एसडीपीओ धीरज कुमार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बक्सर पहुंचेंगे। दलसागर खेल मैदान में उनकी सभा होगी। पार्टी की जिला इकाई की तरफ से उनके आगमन से संबंधित तैयारियां शनिवार की शाम तक पूरी कर ली गईं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव बक्सर पहुंचे। जिला इकाई द्वारा दानी कुटिया के पास उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पार्टी के जिला कार्यालय तैयारी समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह एवं मनजीत आनंद, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने की। जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित जानकारी दी। साथ ही कामयाबी का भरोसा दिया। संचालन प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय कांग्रेसियों के साथ दलसागर खेल मैदान का मुआयना किया। साथ ही चुरामनपुर में बने हेलीपैड को भी देखा। स्थानीय नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, डॉ उमाशंकर पांडेय, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, कुमकुम देवी, अभय मिश्रा, महिमा शंकर उपाध्याय, रामप्रसन्न द्विवेदी, जयराम राम, सुरेश जायसवाल, संजय दुबे, संजय पांडेय, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, अजय कुमार यादव, ईशान त्रिवेदी, दीपक पांडेय, अभिषेक कुमार, राहुल चौबे, वीरेंद्र राम, राजारमण पांडेय, अजय ओझा, राजू रंजन वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।