नल जल योजना में शिकायत प्राप्ति के लिए टोल फ्री नंबर का कराए प्रचार-प्रसार
बक्सर में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पीएचईडी की बैठक हुई। उन्होंने पाया कि नल जल योजनाओं की निगरानी ठीक से नहीं हो रही है, जिसके कारण शिकायतें आ रही हैं। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया...

समीक्षा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पीएचईडी के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस क्रम डीएम ने पाया गया कि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ई. राहुल कुमार द्वारा नल जल योजनाओं के संचालन का गुणवत्तापूर्वक निगरानी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण विभिन्न स्तरों पर शिकायत प्राप्त हो रही है। इसको लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले के सभी वार्डों के घरों की संख्या, उपलब्ध कराये गये कनेक्शन व कनेक्शन के विरूद्ध जलापूर्ति के संबंध में जल्द से जल्द प्रतिवेदन समर्पित करें। वहीं केशोपुर बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना, चापाकल मरम्मत, नल-जल योजनाओं के प्राप्त शिकायतों सहित विगत बैठक का अनुपालन नहीं प्रस्तुत करने के लिए कारण ई. राहुल कुमार से कारण बताने का निर्देश दिया।
साथ ही नल जल योजना में कार्यरत अनुरक्षकों का भुगतान ससमय करने का निर्देश देते हुए महादलित टोलों में छुटे हुए घरों को नल जल से जोड़ने को कहा। वहीं नल जल योजनाओं में शिकायत प्राप्ति के लिए टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।