ट्राइब्रेकर में बनारस को 5-4 से हरा सीवान सेमीफाइनल में
कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता का दूसरा मैच सीवान और बनारस के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। दूसरे हाफ में रोमांचक खेल हुआ, लेकिन मैच का फैसला ट्राइब्रेकर में हुआ, जिसमें...

युवा के लिए ------- रोमांचक कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता के दूसरे मैच का ट्राइब्रेकर से फैसला एक लाख का इनाम विजेता के साथ 50 हजार उपविजेता टीम को मिलेगा डुमरांव, निज संवाददाता। कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता का दूसरा मैच सीवान बनाम बनारस के बीच खेला गया। मध्यांतर से पहले दोनों टीम एक-एक गोल कर बराबरी पर थी। लेकिन दूसरे हाफ का खेल शुरू होने पर दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ गोलपोस्ट पर धावा बोलना शुरू कर दिया। मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कलात्मक खेल दिखाया। हालांकि, मैच का फैसला ट्राइब्रेकर से हुआ। जिसमें सीवान ने 5-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन समाजसेवी बिनोद राय ने किया। खेल देखने के लिए पुराना भोजपुर खेल मैदान पूरी तरह से दर्शकों से भरा था। खेल शुरू होने के 10 वें मिनट पर बनारस के खिलाड़ियों ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद बनारस के खिलाड़ी आपसी तालमेल के साथ सीवान के गोल पोस्ट पर धावा बोलना शुरू कर दिया और मध्यांतर के कुछ मिनट पहले एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। बाद में ट्राइब्रेकर में सीवान ने 5-4 से जीत दर्ज कर ली। मौके पर संजय सिंह, राज सिंह, लक्ष्मण चौधरी, बिनोद वर्मा, अरूण सिंह, अमित चौरसिया व धर्मेन्द्र कुशवाहा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।