कथा स्थल निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन
9 अप्रैल को संतों की अगुवाई में भव्य कलशयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें भागवत कथा के लिए प्रतिदिन संध्या 3:30 से 7:00 बजे तक कथा का आयोजन होगा। आईटीआई मैदान में भूमि पूजन किया गया, जिसमें भाजपा...

तैयारी शुरु 9 अप्रैल को संतों की अगुवाई में निकलेगी भव्य कलशयात्रा प्रतिदिन संध्या 3:30 से 7:00 बजे तक होगी भागवत कथा फोटो संख्या-28, कैप्सन- बुधवार को आईटीआई मैदान में भूमिपूजन में भाग लेते भाजपा नेता विजय मिश्रा, कल्लू राय व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के आईटीआई मैदान में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के साप्ताहिक भागवत कथा स्थल निर्माण को लेकर बुधवार को विद्वान पंडितो के सानिध्य में विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान विजय मिश्र, कल्लू राय, अविनाश पाण्डेय कलश पूजन के उपरांत धर्म ध्वज लगा दीप प्रज्वलन और नारियल फोड़ हर-हर महादेव उद्घघोष के साथ पूजन सम्पन हुआ। इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन समिति के संयोजक विजय मिश्र ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पूज्य संत अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का आगमन बक्सर की पवित्र भूमि पर होगा। इसके उपरांत वे विभिन्न धर्मस्थलों पर दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं, मां गंगा की भव्य आरती में सम्मिलित होंगे। 9 अप्रैल को कलश पूजन के साथ पूज्य देवकीनंदन ठाकुर एवं अन्य संतों के नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे से जल यात्रा नगर भ्रमण के साथ संपन्न होगा। इसके बाद प्रतिदिन संध्या 3:30 से संध्या 7:00 बजे तक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर भागवत कथा का वाचन करेंगे। इस दौरान प्रतिदिन अन्य प्रख्यात संतों का भी मार्गदर्शन मिलेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से सामाजिक और धार्मिक समरसता बढ़ती है। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री विनोद राय, जिला उपाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, ओमज्योति भगत, सौरभ तिवारी, विमलेंदु, आजाद सिंह राठौर, ज्वाला सैनी, भगवान सिंह त्यागी, पीयूष पाण्डेय, प्रमोद मिश्र, जितेंद्र दुबे, निकु ओझा, मृत्यंजय पाण्डेय, नारायण उपाध्याय, संजय राय व बरमेश्वर चौधरी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।