एप पर उपस्थिति नहीं बनाने वाले 66 शिक्षकों से स्पष्टीकरण
नावानगर में शिक्षा विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षकों का स्कूल से अनुपस्थित रहने का सिलसिला जारी है। बीईओ सुरेश प्रसाद ने 18 मार्च को स्कूल से गायब 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है।...

युवा के लिए ------- नावानगर, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा लाख प्रयास के बावजूद अभी भी स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बीईओ सुरेश प्रसाद ने प्रखंड के वैसे 66 शिक्षक-शिक्षिकाओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जो विगत 18 मार्च को स्कूल से गायब थे। बीईओ ने 18 मार्च को ई शिक्षा कोष एप पर अनुपस्थित रहने के कारण को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों को ई शिक्षा कोष एप से उपस्थिति बनाना अनिवार्य है। लेकिन, 18 मार्च को प्रखण्ड के 66 शिक्षक-शिक्षिका एप पर उपस्थिति नहीं बनाया गया है। जिससे प्रतीत होता है उस दिन ये सभी शिक्षक अपने स्कूल नहीं पहुंचे हैं। एप भी इन शिक्षकों को अनुपस्थित मान रहा है। सभी शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर अपना जवाब देने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।