Tragic Death of RPF Soldier Gulab Singh Family and Community in Mourning आरपीएफ जवान का शव आते गांव में पसरा मातम, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTragic Death of RPF Soldier Gulab Singh Family and Community in Mourning

आरपीएफ जवान का शव आते गांव में पसरा मातम

रविवार को ड्यूटी के बाद घर लौटे आरपीएफ जवान गुलाब सिंह (40 वर्ष) की मंगलवार को अचानक मृत्यु हो गई। दुल्लहपुर गांव में उनके शव के पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रिंकू और बच्चे बेसुध हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 8 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ जवान का शव आते गांव में पसरा मातम

पेज पांच के लिए ------- गार्ड ऑफ ऑनर घरों से पहुंची महिलाएं पत्नी को संभालने की कोशिश कर रही थीं मृत जवान गुलाब सिंह बेसुध अवस्था में सड़क किनारे पाए गए थे फोटो संख्या- 15, कैप्सन- मंगलवार को आरपीएफ जवान की मौत की सूचना के बाद रोती बिलखती जवान की पत्नी व अन्य। सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड के दुल्लहपुर गांव में मंगलवार की सुबह आरपीएफ जवान गुलाब सिंह (40 वर्ष) का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव आने की सूचना मिलते ही मृत जवान के दरवाजे पर ग्रामीणों को हुजूम जुट गया। ग्रामीण एक-दूसरे से जानना चाह रहे थे कि आखिर गुलाब सिंह की मौत कैसे हुई। शव देख मृतक की पत्नी रिंकू सिंह व बच्चे दहाड़ें मारकर रोने लगे। घटना से आहत मृतक की पत्नी रह रहकर बेसुध हो जा रही थी। आसपास के घरों से पहुंची महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही थीं। घटना के बारे में शव के साथ दुल्लहपुर गांव पहुंचे जवानों की माने तो गुलाब सिंह दानापुर रेलवे स्टेशन पर पोस्टेड थे। रविवार को वे ड्यूटी करने के बाद वापस आए। सोमवार की सुबह दानापुर आरपीएफ कंट्रोल रूम को फुलवारीशरीफ थाना से सूचना मिली की आरपीएफ जवान गुलाब सिंह बेसुध अवस्था में सड़क किनारे पाए गए हैं। जिन्हें पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जिसके बाद आरपीएफ जवान ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां गुलाब सिंह का शव पड़ा था। घटना की सुचना जवान के परिजनों को दिया गया। सूचना मिलते ही गुलाब सिंह के परिजन अस्पताल पहुंचे। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ जवान मंगलवार की सुबह मृत जवान के शव को लेकर पैतृक गांव दुल्लहपुर पहुंचे। जहां परिजनों द्वारा जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जवानों ने मृत साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।