Candidates surrounded Nitish minister on the road lay down in front of his vehicle demanded TRE 3 supplementary result नीतीश के मंत्री को अभ्यर्थियों ने सड़क पर घेरा, गाड़ी के आगे लेटे; TRE-3 सप्लीमंट्री रिजल्ट की मांग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Candidates surrounded Nitish minister on the road lay down in front of his vehicle demanded TRE 3 supplementary result

नीतीश के मंत्री को अभ्यर्थियों ने सड़क पर घेरा, गाड़ी के आगे लेटे; TRE-3 सप्लीमंट्री रिजल्ट की मांग

बीपीएससी टीआरई 3 के शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का भी घेराव किया, और फिर बाहर निकलते ही उन्हें भी घेर लिया। मंत्री सुनील कुमार न कहा कि हम कल बीपीएससी को चिट्ठी लिख देंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 March 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के मंत्री को अभ्यर्थियों ने सड़क पर घेरा, गाड़ी के आगे लेटे; TRE-3 सप्लीमंट्री रिजल्ट की मांग

पटना में बीपीएससी टीआरई-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया। अभ्यर्थियों ने उन्हें आवास से निकलते ही चारों तरफ से घेर लिया। बीच सड़क पर उनकी गाड़ी के सामने रोड पर लेट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो गाड़ी को घेर लिया। पुलिस गाड़ी में बैठे शिक्षा मंत्री ने लाउडस्पीकर से अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले पर हम कल बीपीएससी को चिट्ठी लिख देंगे। हमें कोई एतराज नहीं है जो भी निर्णय बीपीएससी लेगा वो हमें मंजूर होगा। कल शाम 5 बजे के पहले चिट्ठी बीपीएससी को शिक्षा विभाग से भेज दी जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत हुआ।

दरअसल अभ्यर्थियों की मांग है कि जब तक लिखित आश्वासन शिक्षा मंत्री की ओर से नहीं मिलेगी तब तक हम लोग गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि हम लोग 65 दिनों से गर्दनीबाग में बैठे हुए हैं लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली। थक हार कर आज हमलोगों ने शिक्षा मंत्री का घेराव किया है।