कोपा में युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या
ना को दिखा लें कोपा, एक संवाददाता। कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में शनिवार की शाम घर से बुला कर एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गयी। युवक के गर्दन पर चाकू का गहरा निशान पाया गया।...

कोपा, एक संवाददाता। कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में शनिवार की शाम घर से बुला कर एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गयी। युवक के गर्दन पर चाकू का गहरा निशान पाया गया। युवक की पहचान रेवाड़ी गांव के ही गुरुचरण ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई। युवक पंजाब में रहता था। अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन पहले पंजाब से घर आया था। युवक के पिता गांव में ही रह कर मजदूरी का कार्य करते हैं। युवक तीन भाइयों में मंझला था। युवक की मां रंजीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक अपने दोस्तों के साथ दोपहर में क्रिकेट भी खेला व शाम को खेल कर आया तो अपने पिता जी के साथ कोल्ड ड्रिंक पिया। गांव के ही दो-तीन युवक घर पर पहुंचे व युवक को बुलाकर एक मंदिर पर ले गये। आने में देर हुई तो युवक के पिता मंदिर पर खोजने के लिए गये पर युवक लापता था। परिजनों ने रात भर युवक की खोजबीन की पर वह नहीं मिला। परिजन थक- हार कर घर चले गए। रविवार की सुबह शौच करने गए युवकों ने देखा कि सड़क के किनारे गड्ढा में युवक का शव पड़ा है। इसके बाद कोपा पुलिस को सूचना दी गयी। युवक का मोबाइल भी बंद हो गया था। कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार मौके पर पहुंच कर जाँच में जुटे। कोपा थानाध्यक्ष ने डीएसपी राज कुमार से बात की व घटना की जानकारी दी। इधर ग्रामीण डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने पर अड़े रहे। कोपा थानाध्यक्ष ने डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई। मौके पर इंस्पेक्टर किरण शंकर ने पहुंच कर जांच की। कोपा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक तक मृत युवक के परिजन अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दिये हैं। लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।