डीपीओ माध्यमिक में परसा हाई स्कूल का किया निरीक्षण
डीपीओ अजीत कुमार हरिजन ने शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय संचालन, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और नए शैक्षणिक सत्र में नियमित गतिविधियों पर जोर दिया।...

परसा,एक संवाददाता। डीपीओ माध्यमिक अजीत कुमार हरिजन ने शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद गुप्ता से विद्यालय संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्र उपस्थिति पंजी व शिक्षक उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं का भी अवलोकन किया व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ एक बैठक आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष बल दिया। साथ ही नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालय की सभी गतिविधियों को नियमित रूप से जारी रखने व वर्ग संचालन पर विशेष फोकस रखते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी नैतिक जिम्मेवारी के साथ अध्यापन कार्य करने का भी निर्देश दिया। - चनचौरा-माधोपुर हाईस्कूल ने निकाली साइकिल नामांकन रैली रसूलपुर। थाना क्षेत्र के चनचौरा -माधोपुर हाईस्कूल में छात्र -शिक्षकों ने नामांकन रैली शनिवार की सुबह निकाली। रैली माधोपुर,बनपुरा,मनी छपरा,चनचौरा आदि पंचायत के पोषक क्षेत्र के गांवों से होकर गुजरी।कोई न छुट्टे अबकी बार,शिक्षा है सबका अधिकार ,सब बच्चा स्कूल जाएगा,सब जगह समृद्धि जाएगा आदि नारे लगाये गये। गांव में बच्चों के नामांकन के लिए शिक्षकों ने अभिभावकों से अपील की। कई अभिभावकों ने गरीब के बच्चों को भी सरकारी स्कूल में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि अब सब व्यवस्था है। सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी की पढ़ाई हो रही है। आप अपने बच्चों को पहले नामांकन करायें ।रैली में में प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह ,शिक्षक अभय भूषण अनुज कुमार, ब्रेश कुमार ,रजनी कुमारी सुलेखा कुमारी, तेरस राय ,नितीश कुमार भारती, सिबतैन आलम, समीरुद्दीन अंसारी ,मंजीत कुमार मौर्या, राधा देवी, ऋषिकेश शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।