शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
छपरा के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख डॉ. राहुल राज ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के अनुदान की मांग की। उन्होंने बताया कि मंत्री ने सकारात्मक वार्ता की और आगामी बजट में...

छपरा। जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर ध्यानाकृष्ट करने एवं उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्त रहित एवं अनुदानित शिक्षण संस्थानों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री जी के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें डॉ राहुल राज ने बताया कि मंत्री जी से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। प्रखंड प्रमुख सह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने कहा कि मंत्री ने बताया कि सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। शिक्षकों के बीच में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी के रुप में जा रहे डॉ राहुल ने कहा कि विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों के डीए व एसआरए का भुगतान नई दर पर कराने तथा राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी श्रेणियों के शिक्षकों को सेवाशर्त नियमावली-2020 के अनुरूप उनकी सेवा अवधि के आधार पर प्रोन्नति दिए जाने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।