Fire Victims in Lahaladpur Receive Aid from Local Officials हरपुरकोठी के अग्निपीड़ितों को सहायता राशि मिली , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFire Victims in Lahaladpur Receive Aid from Local Officials

हरपुरकोठी के अग्निपीड़ितों को सहायता राशि मिली

लहलादपुर के हरपुरकोठी गांव में आग से प्रभावित परिवारों को मदद मिलने लगी है। सीओ शम्मी कुमार ने पीड़ितों को चेक वितरित किए। मुखिया पंकज तिवारी ने अनाज उपलब्ध कराया और पूर्व विधायक धूमल सिंह ने आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
हरपुरकोठी के अग्निपीड़ितों को सहायता राशि मिली

लहलादपुर,एक संवाददाता। हरपुरकोठी गांव के अग्निपीड़ितों को मदद मिलनी शुरु हो गयी है। गुरुवार को सीओ शम्मी कुमार ने सभी अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा की ओर से चेक दिया। सीओ ने कहा कि नियम से हर संभव सहयोग किया जायेगा। स्थानीय मुखिया पंकज तिवारी ने पीड़ित परिवारों को अनाज उपलब्ध कराया। पूर्व विधायक धूमल सिंह की ओर से उनके बेटे संदीप कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों को नगद आर्थिक मदद दिया। अग्निपीड़ित परिजनों से मोबाइल पर पूर्व विधायक धूमल सिंह ने बात भी किया और हर मदद देने की बात कही। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी, राजीव रंजन मिश्रा व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।