सबलपुर में अष्टयाम यज्ञ की निकली कलश यात्रा
लश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पेज चार की बॉटम सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर उत्तरी पंचायत के सबलपुर नेवल टोला स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में होने वाले अष्टयाम यज्ञ की रविवार को...

सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर उत्तरी पंचायत के सबलपुर नेवल टोला स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में होने वाले अष्टयाम यज्ञ की रविवार को बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों व मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरूष तथा लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने व देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य रामानंद तिवारी के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर सबलपुर नेवल टोला, कुम्हार टोली, बभनटोली, कचहरी बाजार, सुधार चौक, चाई टोला, हरिजन टोली, नया बाजार होते हुए कुमार घाट पहुंची। वहां कलश में गंगा नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर लौट आई। कलश यात्रा में समाजसेवी लालबाबू पटेल, त्रिभुवन शर्मा, अवधेश कुमार, आमोद कुमार, भरत शर्मा, अभिनंदन शर्मा, संतोष कुमार, धनेश्वर साह, रौशन कुमार समेत अनेक श्रद्धालु व गण- मान्य लोग उपस्थित थे। साथ लगाएं नारायण विश्व शांति महायज्ञ में 3151 कन्याओं का हुआ पूजन फोटो-13 गड़खा प्रखंड के कोठियां-नरांव परिसर में चल रहे नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ में पूजन के लिए जुटी कन्याएं गड़खा, एक संवाददाता। जिले के सुप्रसिद्ध सूर्य नरायण मंदिर कोठियां-नरावं परिसर में चल रहे नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ में रविवार की सुबह से ही कन्या पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामसुमीरन दास जी महाराज के आदेश पर हो रहे इस कन्या पूजन में सभी वर्गों ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य और शूद्र सबों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर 3151 कन्याओं का पूजन किया गया। इसके पहले 12 घंटे के परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यज्ञ स्थल पर बने हवन कुंड लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। महायज्ञ के समापन को देखते हुए हवन और परिक्रमा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। सुबह से ही मंदिर में पूजन, यज्ञशाला परिक्रमा, मूर्ति पूजन व यज्ञाधीश के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। प्रवचन, रासलीला और रामलीला का रसपान कर सभी श्रद्धालु अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। यज्ञ में नित्य दूर दराज के श्रद्धालु और यज्ञ प्रेमियों का भी सुभागमन हो रहा है। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 28 अप्रैल को होगी। इस दिन विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इनसेट अमनौर में श्री शिव शक्ति महायज्ञ के सनातन मंच का हुआ शुभारंभ अमनौर । अमनौर प्रखंड के धरहरा मठिया गांव में आयोजित श्रीशिव शक्ति महायज्ञ के सतातन मंच का उद्घाटन फीता काटकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता आदित्य सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों व मेले में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सद्भावना और सकारात्मकता का निर्माण होता है। तमाम सुविधाओं और उपलब्धियों के बावजूद मनुष्य को धर्म और कर्म के महत्व को नहीं भूलना चाहिए। सनातन धर्म न केवल मानव मूल्यों की रक्षा करता है बल्कि पशु-पक्षियों से प्रेम करना भी सिखाता है।मंच पर महायज्ञ के कमेटी के मंटू तिवारी , युवा नेता अंकित यादव, राकेश कुमार, गोपाल सिंह, भूटकून तिवारी व संजय मांझी समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे। । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में रामलीला का आयोजन भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।