Hanuman Jayanti Celebrations on April 12 A Grand Festivity in Chapra पवनसुत हनुमान जी का मनेगा जन्मोत्सव, उत्सवी माहौल में तैयारी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHanuman Jayanti Celebrations on April 12 A Grand Festivity in Chapra

पवनसुत हनुमान जी का मनेगा जन्मोत्सव, उत्सवी माहौल में तैयारी

फोटो 16 शहर के प्रसिद्ध मारुति मानस मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव को ले पूजा में शामिल भक्तगण व पुरोहित श्री हनुमज्जन्मोत्सव का 16 वां वार्षिक आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय अधिवेशन में गुरुवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 10 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
पवनसुत हनुमान जी का मनेगा जन्मोत्सव, उत्सवी माहौल में तैयारी

छपरा , नगर प्रतिनिधि। पवनसुत हनुमान जी का जन्मदिन 12 अप्रैल शनिवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा। शहर से लेकर गांव तक हर तरफ उत्‍सवी माहौल है। अपने आराध्‍य देव की पूजा की तैयारी में गुरुवार की सुबह से ही भक्तगण जुट गए है। शहर के प्रसिद्ध मारुति मानस मन्दिर में श्री हनुमज्जन्मोत्सव का 16 वां वार्षिक आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय अधिवेशन में गुरुवार को श्रीरामार्चा पूजा एवं कथा हुई। मन्दिर परिसर में सुबह से ही हनुमान चालीसा तो कहीं सुंदरकांड के श्‍लोक गूंज रहे थे। मंदिर व घरों में हनुमान चालीसा की पंक्तियां नाशै रोग मिटे सब पीरा गूंज रहा था। पुराणों के अनुसार, महादेव शिव ने माता अंजना के गर्भ से रुद्रावतार हनुमानजी के रूप में जन्म लिया था। इसलिए अजर और अमर माने जाने वाले हनुमानजी को प्रसन्न करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह बहुत ही शुभ दिन माना गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्री हनुमत जयंती समारोह से जुड़े लोग व पुजारी विधि विधान से पूजन किए। रामर्चा पूजन से जयंती का शुभारंभ हुआ हुआ। जयंती को ले भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन किया। काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार के समीप ही शीश नवाकर दधीचि की तपस्या स्थली स्थित मारुति मानस मंदिर में विद्यमान वायु पुत्र श्री हनुमान जी के दिव्य देश में श्री हनुमज्जयन्ती का वार्षिकोत्सव भक्तिपूर्वक वातावरण में संपन्न होगा। मारुति मानस मन्दिर के पुजारी राघव तिवारी, मुरारी बाबा व उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि वार्षिकोत्सव को लेकर भक्तजनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव पर शुभ योग इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2 को मनाया जाएगा। इस दिन हस्त नक्षत्र, व्याघात योग और शनिवार का शुभ संयोग बन रहा है। हस्त नक्षत्र शाम 6 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस दौरान व्याघात योग भी बनेगा, जो रात 8 बजकर 39 मिनट तक है। वहीं इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार के दिन है। बता दें कि शनिवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए समर्पित होता है। ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव पड़ना बहुत ही शुभ संयोग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।