कुम्भ स्नान करने गए व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण की चोरी
बनियापुर के भिट्ठी तख्त गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 35 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 2.5 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित रमेश दुबे ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कुम्भ स्नान करने गए...

बनियापुर, एक प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के भिट्ठी तख्त गाव में बंद घर का ताला तोड़ घर में रखे लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर ली गयी । मामले की प्राथमिकी पीड़ित रमेश दुबे ने दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया है कि वह अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ कुम्भ स्नान करने गया था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। फिर आलमारी में रखे लगभग 35 लाख रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना मेरे भाई द्वारा फोन पर दी गयी। घटना की पुष्टि चौकीदार द्वारा की गयी। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।