Jewelry Worth 35 Lakh Rupees Stolen from Lockdown House in Baniyapur कुम्भ स्नान करने गए व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण की चोरी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJewelry Worth 35 Lakh Rupees Stolen from Lockdown House in Baniyapur

कुम्भ स्नान करने गए व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण की चोरी

बनियापुर के भिट्ठी तख्त गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 35 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 2.5 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित रमेश दुबे ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कुम्भ स्नान करने गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 1 March 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
कुम्भ स्नान करने गए व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण की चोरी

बनियापुर, एक प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के भिट्ठी तख्त गाव में बंद घर का ताला तोड़ घर में रखे लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर ली गयी । मामले की प्राथमिकी पीड़ित रमेश दुबे ने दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया है कि वह अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ कुम्भ स्नान करने गया था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। फिर आलमारी में रखे लगभग 35 लाख रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना मेरे भाई द्वारा फोन पर दी गयी। घटना की पुष्टि चौकीदार द्वारा की गयी। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।