लायंस क्लब छपरा- सारण ने धूमधाम से मनाया रजत जयंती
लायंस क्लब छपरा- सारण ने 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया। मुख्य अतिथि गणवत मल्लिक और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुभकामना दी। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों का प्रदर्शन किया...

छपरा, एक संवाददाता। लायंस क्लब छपरा- सारण ने 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को देर रात्रि तक प्रेक्षागृह में क्लब का रजत जयंती समारोह मनाया। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलापाल गणवत मल्लिक, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एस के पांडे, वीण गुप्ता, नम्रता सिंह, अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, उपजिलापल प्रदीप खेतान, संगीता नंदा, अविनाश साह व उपमहापौर रागिनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लायंस क्लब छपरा सारण को 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुभकामना संदेश दिया। लायंस क्लब के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। प्रमुख रूप से हेल्थ चेकअप कैंप, आंख का ऑपरेशन, लायंस यात्री शेड, अन्नपूर्णा भोजन सेवा, मोर्चरी बॉक्स सेवा, पौधरोपण, ब्लड डोनेशन, क्लब की पच्चीस वर्षों की पत्रिका, ब्लैक एंड व्हाइट यादों आदि को दिखाया गया। क्लब की पत्रिका आस्था का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन विक्की आनंद व लायन डॉ एस के पांडे ने बिहार के अलग अलग शहरों से आए लायंस पदाधिकारियों का शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प व धन्यवाद ज्ञापन सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।