जेपी विवि: स्नातक परीक्षा में आज बढ़ेगी भीड़, केंद्राधीक्षकों ने किया होमवर्क
जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी। अधिक परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जहां करीब 1700 छात्र...

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रही स्नातक तृतीय खंड सत्र 2021-24 व 2022-25 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए 20 मई को द्वितीय पाली की जीईएस (कला) विषय की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। विश्वविद्यालय के 18 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों ने सोमवार को ‘होमवर्क किया, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। जगदम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को करीब 1700 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्राचार्य प्रो. के पी श्रीवास्तव ने अपने शिक्षकों की टीम के साथ केंद्र का निरीक्षण कर बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।
परीक्षा में अधिक भीड़ को देखते हुए नजदीकी राजपूत हाई स्कूल के प्लस टू भवन को टैग किया गया है। सत्र 2021-24 के 470 परीक्षार्थियों की परीक्षा वहां के एक से सात कमरे में आयोजित की जाएगी, जबकि शेष परीक्षार्थियों की परीक्षा जगदम कॉलेज परिसर में पूर्व की तरह संचालित होगी। रामजयपाल कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो. के के बैठा ने बताया कि डीबीएसडीडी, कदना (गरखा) के परीक्षार्थियों की परीक्षा अब राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा (समाहरणालय के सामने) में ली जाएगी जबकि एनएलएस कॉलेज, दाउदपुर के परीक्षार्थी पूर्व निर्धारित रामजयपाल कॉलेज केंद्र पर ही परीक्षा देंगे। इसी तरह नंद लाल सिंह कॉलेज केंद्र पर भी परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, डॉ. पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय, छपरा को लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर, बनियापुर के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। डॉ. सुरेश कुमार, मनोविज्ञान विभाग, राजेन्द्र महाविद्यालय, छपरा को डॉ. पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के लिए केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा विभाग ने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने संशोधित परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले ही ले लें और समय पर निर्धारित केंद्र पर पहुचे, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।