पान दुकानदार की बेटी स्वीटी टॉप थ्री में दूसरे स्थान पर रही
फोटो- 27 - टॉप 3 में दूसरे स्थान पर रहने वाली परसा की स्वीटी अपने माता-पिता के साथ पर रहने वाली परसा की स्वीटी अपने माता-पिता के साथ परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के माड़र के एक पान दुकानदार की बेटी...

परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के माड़र के एक पान दुकानदार की बेटी स्वीटी ने मैट्रिक की परीक्षा में 477 अंक लाकर परिवार,गांव और जिले का नाम रौशन किया है। वह स्थानीय विद्या निकेतन माड़र की छात्रा है। उसने जिले के टॉप तीन की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। बातचीत के क्रम में उसने बताया कि वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई अच्छे अंकों से पास करने के बाद कंपटीशन की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। स्वीटी की प्रारंभिक पढ़ाई माड़र स्थित कन्या मध्य विद्यालय माड़र में हुई है। बातचीत में स्वीटी ने बताया कि वह 4 घंटे से 5 घंटे निश्चित रूप से पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि परीक्षा को लेकर वह पूरी तरह मजबूत थी और उसने आत्मविश्वास के साथ परीक्षा भी दी और जिले में दूसरे स्थान पर रही। स्वीटी के पिता रमेश सिंह पान दुकानदार व माता पिंकी देवी गृहिणी है। उसके पिता माड़र बाजार स्थित पान दुकान चलाकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को पढाने में एक भी कसर नहीं छोड़ेंगे। मुस्कान ने 465 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी भेल्दी,एक संवाददाता।मैट्रिक की परीक्षा में रामावतार हाईस्कूल बसतपुर शोभेपुर की छात्रा मुस्कान कुमारी ने 465 अंक प्राप्त की है।अमनौर प्रखण्ड के कटसा गांव के अमरेन्द्र कुमार यादव की पुत्री मुस्कान ने 465 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व गांव का नाम रोशन की है।मुस्कान साइंस में 95,हिन्दी में 85 संस्कृत में 97 गणित में 95,सोशल साइंस में 91 अंक हासिल की है।मुस्कान की सफलता पर पूर्व मुखिया राकेश कुमार गुप्ता,मनोकामना प्रसाद यादव ने बधाई दी है। आदित्य श्री ने 474 अंक लाकर किया नाम रौशन 25 मैट्रिक की परीक्षा में अपने विद्यालय में टॉप करने पर आदित्य श्री को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते माता पिता व उसके शिक्षक दरियापुर। जनक ईश्वर उच्च विद्यालय विद्यालय शीतलपुर का छात्र आदित्य श्री ने मैट्रिक की परीक्षा में 474 अंक लाकर अपने माता पिता सहित विद्यालय का नाम रौशन किया है। मयंक विभा देवी व रामकुमार सिंह का पुत्र है।आदित्य के माता पिता बताते हैं कि यह बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज था।घर में थोड़ी अशांति भी रहती है तो वह नहीं घबराता है और अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहता है।आदित्य अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ शिक्षक मयंक कुमार को देता है। वह आईआईटियन बनना चाहता है। उसका कहना है कि वह इस सफलता से काफी खुश है व अब पढ़ाई में और मेहनत करेगा। इंटर में बिहार में टॉप टेन में अपनी जगह बनाएगा। मशरक हाई स्कूल की रीतिका ने प्रखंड में सबसे अधिक 92.6 प्रतिशत अंक पाया मशरक, एक संवाददाता। मशरक मुख्यालय के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्रा रीतिका कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा मे 463 अंक लाकर विद्यालय व प्रखंड सहित जिला का नाम रौशन किया है । उसकी सफलता से विद्यालय परिवार व परिजनों में हर्ष व्याप्त है। रीतिका शिक्षक बनकर समाज में शिक्षा का अलख जगाना चाहती है। मशरक के गलिमापुर गांव निवासी रामनरेश सिंह अधिवक्ता व गृहिणी माता कृष्णा केशरी देवी की पुत्री की सफलता पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रधान मुकेश कुमार , शिक्षक संजय कुमार सिंह,ज्ञान गंगा कोचिंग के निदेशक दीपक कुमार, पिंटू सर , हरेंद्र कुमार सिंह, गोपालजी सिंह, पूर्व मुखिया महाराणा प्रताप सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है । सुजीत ने 464 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड की खैरवार पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरवार के 10वीं कक्षा के छात्र सुजीत कुमार पंडित ने मैट्रिक परीक्षा में 464 अंक प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। यह उपलब्धि न केवल सुजीत के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। सुजीत कुमार पंडित के पिता श्याम बाबू पंडित हैं, जो अपने पुत्र की इस उपलब्धि से अत्यंत खुश हैं। उन्होंने बताया कि सुजीत ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि सुजीत की सफलता ने हमें गर्व से भर दिया है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करेगा। दिघवारा में छात्रों ने प्रतिभा का परचम लहराया दिघवारा निसं। जयगोविंद उच्च विद्यालय दिघवारा और कन्या उच्च विद्यालय शंकरपुर रोड के विद्यार्थियों ने बेहतर अंक लाकर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। मलखाचक उच्च विद्यालय की बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है।जयगोविंद उच्च विद्यालय के छात्र व त्रिलोकचक पंचायत के केसरपुर निवासी दशई साह व मीरा देवी के पुत्र अभिजीत कुमार साह ने 471 अंक प्राप्त किया है।वह प्रखंड टॉपर बना है। उसे हिंदी में 98,गणित में 97, विज्ञान में 95 और सामाजिक विज्ञान में 94 अंक आया है।इसी स्कूल के छात्र व फरहदा निवासी श्रीपाल राय के पुत्र प्रिंस कुमार ने 459 अंक हासिल किया तो वहीं इसी विद्यालय के छात्र व राईपट्टी निवासी जीतू कुमार ने 448 अंक लाया है।श्री अंबिका हाई स्कूल आमी के छात्र अभिषेक कुमार को 447 अंक मिला है।जयगोविंद उच्च विद्यालय के छात्र व अंबेडकर चौक निवासी कौशल कुमार ने 415 अंक प्राप्त किया है।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मानूपुर की छात्रा समीना परवीन ने भी 448 अंक लाकर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलखाचक की छात्रा व फिरोज आलम की बेटी तब्बसुम परवीन 429 अंक प्राप्त की है।इसी विद्यालय की छात्रा सानिया परवीन को 407 अंक मिला है।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुरैया के छात्र प्रदीप कुमार ने 442 अंक हासिल किया है।गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा तन्नू कुमारी ने 442,वीरेंद्र कुमार सोनी की बेटी सलोनी कुमारी ने 432,गोपाल पांडेय की बेटी शालू कुमारी ने 415, मिथिलेश कुमार राय की बेटी आरुषि कुमारी ने 405, इसी विद्यालय की छात्रा व चकनूर निवासी खुशबू कुमारी ने 403 अंक प्राप्त किया है।जयगोविंद उच्च विद्यालय के छात्र आलोक कुमार ने 405,चकनूर निवासी यशस्वी दीपक ने 362 व तेजस्वी दीपक ने 330 अंक हासिल किया है।इसी विद्यालय के छात्र व शंकरपुर रोड निवासी अंकित कुमार ने 385 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मैट्रिक की परीक्षा में बनियापुर की डॉली को मिला 462 अंक बनियापुर, एक प्रतिनिधि। मैट्रिक की परीक्षा में भी बनियापुर में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। कराह पंचायत के इब्राहीमपुर गांव की रहने वाली डॉली कुमारी 462 अंक प्राप्त किया है। एक छोटे से राशन की दुकान चला कर परिवार की परवरिश कर रहे अरविंद कुमार और रीता देवी ने बेटी की सफलता पर प्रसन्नता जताई है। डोली उमा पांडेय रामलखन दास प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की नियमित छात्रा है। इधर, उत्क्रमित उच्च मध्यमिक विद्यालय धवरी, कटसा की छात्रा खुशी कुमारी ने भी उच्च अंक प्राप्त कर स्कूल व गांव का मान बढ़ाया है। करही का छात्र अंकित कुमार ने 462 अंक लाया है। वहीं उसी गांव का अंकु कुमार को 460 अंक, प्रीतम कुमारी को 447, रवि कुमार को 445, विकेश कुमार को 438, यशराज कुमार को 435 तथा चंदन कुमार को 446 अंक प्राप्त हुआ है। सभी ने शिक्षक राकेश कुमार को इस सफलता का श्रेय दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।