Tragic Road Accident Claims Life of 50-Year-Old Flute Seller in Isuapur  सड़क दुर्घटना में घायल बांसुरी विक्रेता की  हुई मौत  , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident Claims Life of 50-Year-Old Flute Seller in Isuapur

 सड़क दुर्घटना में घायल बांसुरी विक्रेता की  हुई मौत 

फोटो- 20- मुड़वां खास गांव के बांसुरी विक्रेता की मौत पर गमगीन परिजन स्वर्गीय नसरुद्दीन मियां के 50 वर्षीय पुत्र करमुल्लाह मियां की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 5 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
 सड़क दुर्घटना में घायल बांसुरी विक्रेता की  हुई मौत 

इसुआपुर, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में घायल थाना क्षेत्र की मुड़वां खास गांव के स्वर्गीय नसरुद्दीन मियां के 50 वर्षीय पुत्र करमुल्लाह मियां की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक करमुल्लाह मियां पेशे से बांसुरी और बच्चों के खिलौने बेचने का काम करते थे। इसी व्यवसाय की कमाई से वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर हाल बुरा है। पत्नी निजामन बीवी को अपने 6 पुत्रों तथा दो पुत्रियों के परवरिश की चिंता सता रही है। बताया जा रहा है कि बांसुरी वक्रेता अपने घर मुड़वा खास से संध्या 6 बजे के करीब साइकिल से इसुआपुर बाजार सामान खरीदने जा रहे थे । इसी बीच एस एच 90 पर पीछे से आ रहे बाइक की चपेट में आ गए और वहीं गिरकर अचेत हो गए। अचेतावस्था में स्थानीय लोगों तथा स्वजनों की सहायता से उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। हालांकि स्वजनों ने किसी निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।