नगरा में ट्रक के धक्के से पोल टूटा, बिजली बाधित
नगरा थाना क्षेत्र के नगरा चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ दिया। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिससे पूरे दिन बिजली बाधित रही। ग्रामीणों और दुकानदारों को इससे कई समस्याओं...

नगरा। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा चौक के समीप रविवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा टूट गया। ट्रक का ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। नगरा क्षेत्र के एक हिस्से में पूरे दिन बिजली बाधित रही जिससे ग्रामीण एवं दुकानदार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने अचानक से खंभे में टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण उपभोक्ता सहित आमलोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बिजली ठप होने के कारण लोगों को अपने कार्य करने में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा।
सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 87 पकड़े गए सोनपुर। संवाद सूत्र आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में तीन दिनों में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 87 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन दिनों में 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस, ग्वालियर से बरौनी जा रही 11123 डाउन ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस, छपरा से सोनपुर जा रही 63354 डीएमयू सवारी गाड़ी में छापेमारी कर महिला एवं दिव्यांग बोगी एवं एसएलआर बोगी में यात्रा करते,अवैध वेंडिंग करते 87 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवायी के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।